उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद,शहीद राज्य आंदोलनकारियों को शत शत नमन, श्रद्धांजलि

Spread the love

उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद की तरफ से शहीदों को श्रद्धांजलि शत-शत नमन,आज खटीमा गोलीकांड की 28वीं बरसी है। राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान 1 सितंबर 1994 को आंदोलनकारियों को सत्ता पुलिस प्रशासन के दमन को झेलते हुए 7 आंदोलनकारी शहीद हो गए थे। शहीद आंदोलनकारियों को शत शत नमन करते हुए ,श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संकल्प लेते हैं कि हम शहीदों के सपनों का उत्तराखंड के लिए संघर्षरत रहें।

आज खटीमा गोलीकांड की बरसी है, 1 सितम्बर 1994 को लोकतंत्र के इतिहास में काले दिन के रुप में याद किया जायेगा क्योंकि शांतिपूर्ण और अहिंसक आन्दोलन कर रहे हमारे आन्दोलनकारियों पर पुलिस ने बिना चेतावनी दिए फायरिंग कर दी और हमारे सात घरों के चिराग बुझा दिये।

1:- अमर शहीद स्व० भगवान सिंह सिरौला
2:- अमर शहीद स्व० प्रताप सिंह
3:- अमर शहीद स्व० सलीम अहमद
4:- अमर शहीद स्व० गोपीचन्द
5:- अमर शहीद स्व० धर्मानन्द भट्ट
6- अमर शहीद स्व० परमजीत सिंह
7- अमर शहीद स्व० रामपाल

मैं अपने अमर शहीदों को उनके बलिदान दिवस पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं उनके चरणों में बारम्बार प्रणाम करता हूं शत शत नमन करता हूँ।

जय गढ़वाल जय कुमाऊं जय जय देवभूमि।


Spread the love