Uttrakhandविधानसभा के सोमवार से प्रारंभ होने वाले सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। समान नागरिक संहिता जैसा देश व राज्य के लिए महत्वपूर्ण विधेयक पेश होने के कारण यह विशेष हो गया है।

Spread the love

Hindustan Global Times ll
प्रिंट न्यूज़ -शैल ग्लोबल टाइम्स।।
अवतार सिंह बिष्ट। रूद्रपुर ,उत्तराखंड/ (उत्तराखंड राज्य

इसीलिए इसे विशेष सत्र भी कहा जा रहा है।

बैठक में सत्र के पहले दिन का एजेंडा तय किया गया

इस बीच रविवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र के पहले दिन का एजेंडा तय किया गया। सोमवार को मंगलौर सीट से विधायक रहे दिवंगत सरवत करीम अंसारी के अलावा अन्य दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

आगे का एजेंडा तय करने के लिए सोमवार को कार्यमंत्रणा समिति की फिर से बैठक होगी। उधर, सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ने ही सत्र के लिए अपने तरकश में तीर तैयार किए हैं।

विधानसभा सत्र के लिए पांच से आठ फरवरी तक की अवधि निर्धारित की गई है। सत्र के दृष्टिगत विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में रविवार को विधानसभा भवन के सभागार में सर्वदलीय नेताओं की बैठक हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने दलीय नेताओं से सत्र को व्यवस्थित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित करने में सहयोग की अपेक्षा की। विपक्ष की ओर से राज्य और राज्यवासियों के हित से जुड़े विषयों पर सहयोग देने की बात कही।

समान नागरिक संहिता की दी गई जानकारी

तत्पश्चात विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक भी विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी की अध्यक्षता में हुई। इसमें पहले दिन का एजेंडा तय किया गया। इस अवसर पर संसदीय कार्यमंत्री के रूप में बैठक में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट सरकार को मिलने और इससे संबंधित विधेयक सदन में पेश किए जाने के निर्णय की जानकारी दी।

बैठकों में कैबिनेट मंत्री उनियाल के अलावा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह, बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद, भाजपा विधायक खजानदास उपस्थित थे।

ये विधेयक हो सकते हैं पेश

-समान नागरिक संहिता विधेयक

-राज्य आंदोलनकारियों के लिए सरकारी सेवा में क्षैतिज आरक्षण विधेयक

-खिलाड़ियों के लिए सरकारी सेवा में चार प्रतिशत आरक्षण विधेयक

-पंचायती राज अधिनियम में संशोधन

विपक्ष यूसीसी, सख्त भू-कानून, मूल निवास, उद्यान घोटाला, वन भूमि से पेड़ कटान और कानून व्यवस्था के अलावा बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर हंगामा कर सकता है। प्रदेश सरकार की ओर से यूसीसी विधेयक सदन पटल में रखने की तैयारी की जा रही है।

इसके अलावा प्रवर समिति की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी गई राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण रिपोर्ट पर भी सदन में रखी जाएगी। इसके अलावा अन्य विधेयक व वार्षिक प्रतिवेदन रिपोर्ट भी सदन पटल पर रखी जाएगी।

Uttarakhand Assembly Session: कार्य मंत्रणा बैठक में एक दिन का एजेंडा हुआ तय, स्पीकर ने कल दोबारा बुलाई बैठक

हालांकि, कार्यमंत्रणा की बैठक में सदन को संचालित करने के लिए एक दिन का एजेंडा तय हुआ है। सत्र के पहले दिन सदन में दिवंगत विधानसभा सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उधर, विपक्ष ने भी विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।

विस सत्र बेहतर ढंग से चलेगा। सर्वदलीय बैठक में भी सभी दलों से सदन को व्यवस्थित ढंग से चलाने का आग्रह किया है, जिससे सदन में जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक और विस्तार से चर्चा हो। सभी सदस्यों को बात रखने का मौका मिले। सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
-ऋतु खंडूड़ी, विधानसभा अध्यक्ष

प्रदेश सरकार यूसीसी को सदन में लाने की बात कर रही है, लेकिन अभी तक विपक्ष को ड्राफ्ट तक उपलब्ध नहीं कराया गया। सदन में यूसीसी के एक-एक बिंदु पर विस्तार से चर्चा होनी चाहिए। इसके लिए प्रदेश सरकार सत्र की अवधि बढ़ाए।
-यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष

संविधान में स्वतंत्रता का अधिकार मिला है। यूसीसी का बसपा विरोध करती है। इससे देश और प्रदेश में मुकदमे बढ़ेंगे। पार्टी की ओर से सदन में यूसीसी का विरोध किया जाएगा।
-मोहम्मद शहजाद, बसपा विधायक

Hindustan Global Times ll
प्रिंट न्यूज़ -शैल ग्लोबल टाइम्स।।
अवतार सिंह बिष्ट। रूद्रपुर ,उत्तराखंड/ (उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी)

Spread the love