उधम सिंह नगर पत्नी ने पति को बचाने का भरपूर कोशिश किया और चीख पुकार मचाई। ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर वन विभाग, पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ टीम तथा स्थानीय प्रशासन ने भी मौके पर पहुंचकर काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं रविवार को कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण विजय साहनी का शव बरामद कर लिया गया है। तथा प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा पीड़ित परिवार से मिलकर उनको सांत्वना दी तथा उनका ढ़ाढस बंधाया। वहीं इस दर्दनाक घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है।


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स, दिनेश बम, रुद्रपुर ,उत्तराखंड
वही दक्षिणी जौलासाल के वन रेंज अधिकारी केआर टम्टा ने बताया कि लोगों को सचेत और सावधान किया जा रहा है कि नदी नालों के किनारे ना जाए क्योंकि यह सागर क्षेत्र है और यहां मगरमच्छों की संख्या ज्यादा है। कभी भी दुर्घटना हो सकती है।

