हल्द्वानी ,ग्राम सांवल्दे के ग्रामीणों ने अपनी पूर्व की मांग पूरी नहीं होने के विरोध में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कार्बेट पार्क प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और एसडीएम राहुल शाह से मुआवजा राशि बढ़ाने, वन्यजीवों से सुरक्षा से समेत विभिन्न मांगों के पूरा नहीं होने पर की चेतावनी दी।

Spread the love

बृहस्पतिवार को ग्राम सांवल्दे के ग्रामीण संयुक्त संघर्ष समिति बैनर तले ग्रामीण एसडीएम कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि वन्यजीव के डर के चलते लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने वन्यजीवों से ग्रामीणों को सुरक्षा, ग्रामीणों पर लगाए गए मुकदमे वापस लेने आदि की मांग की।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/ संवाददाता भूपेंद्र सिंह अधिकारी, ०, आवास विकास, पोस्ट भोटिया पडाव, हल्द्वानी, नैनीताल, उत्तराखंड –

इस दौरान तारा बेलवाल, ललिता रावत, तुलसी, मुनीष कुमार, प्रेम आर्या, गिरीश बौड़ाई, भुवन आर्या, ललित उप्रेती आदि मौजूद रहे।
कार्बेट के निदेशक से मिले ग्रामीण
एसडीएम कार्यालय में के बाद ग्रामीण कार्बेट के कार्यालय पहुंचे। निदेशक डॉ. साकेत बडौला ने बताया कि कार्बेट में धारण क्षमता से अधिक बाघों को भेजने के लिए देश के दूसरे टाइगर रिजर्व से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों पर लगे मुकदमों का समाधान करने का आश्वासन दिया। उधर संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक ललित उप्रेती ने कहा कि आंदोलन की अगली रणनीति के लिए सात अप्रैल को सांवल्दे पश्चिम गांव में बैठक आयोजित की जाएगी।


Spread the love