विजडम पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित रुद्रपुर, 28 मार्च 2025 – विजडम पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, गंगापुर रोड, रुद्रपुर में आज वार्षिक परीक्षाफल 2025 घोषित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. श्वेता मधवाल ने परीक्षाफल की घोषणा करते हुए सभी अभिभावकों को विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की जानकारी दी। विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा, जो विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्रों की मेहनत को दर्शाता है। विद्यालय के प्रबंधक श्री गोपाल सिंह पटवाल जी ने सफल विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह व्यक्तित्व निर्माण का महत्वपूर्ण साधन है। कक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए ‘विजडम स्पोर्ट्स अकादमी’ की स्थापना की है, जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और बैडमिंटन जैसे खेलों में सभी उम्र के बच्चों (लड़के और लड़कियां) को प्रवेश दिया जाएगा। यह कदम छात्रों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। विशेष उपलब्धियां: इस वर्ष विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं: कक्षा नर्सरी: प्रथम – सौरभ पाठक (100), द्वितीय – रिपांशी (96), तृतीय – माधव जल्होत्रा (93.66) एल.के.जी.: प्रथम – अर्पिता आर्या (100), द्वितीय – सारस नारंग (99.33), तृतीय – कामया पलडिया (98.83) यू.के.जी.: प्रथम – आराध्या अधिकारी (99.33), द्वितीय – आराध्या और पीहू राना (98.5), तृतीय – नवनीत कुमार सिंह (98) कक्षा 1: प्रथम – यश (92), द्वितीय – अंशिका रावत (91.2), तृतीय – देवान्श (89.4) कक्षा 2: प्रथम – श्रेयांश मिश्रा (97.6), द्वितीय – कार्तिक (96.9), तृतीय – जीत मंडल (96) कक्षा 3: प्रथम – कृष्णा गोलदार (97.8), द्वितीय – सृष्टि (97.3), तृतीय – रोनित खम्पा (96.8) इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान भी उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा चंद और साक्षी शर्मा ने हिंदी और अंग्रेजी में किया। विद्यालय की मुख्य प्रधानाध्यापिका श्रीमती उषा मिश्रा सहित सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय की इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई! यह सफलता सभी के सामूहिक प्रयासों और कठोर परिश्रम का परिणाम है। विद्यालय का यह प्रयास निरंतर छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक रहेगा।

Spread the love

रुद्रपुर ,विजडम पब्लिक सीनियर सेकण्ड्ररी स्कूल गंगापुर रोड़ रुद्रपुर, ऊ०सि० नगर का कक्षा नर्सरी से 3 तक वार्षिक परीक्षाफल 2025 विद्यालय परिसर में घोषित किया गया,

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० श्वेता मढवाल ने वार्षिक परीक्षाफल की आख्या सभी अभिभावकों के समक्ष विस्तार से प्रस्तुत की, जिसमें विद्यालय का वर्ष 2025 का वार्षिक परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर विद्यालय के प्रबन्धक श्री गोपाल सिंह पटवाल जी ने परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित अभिभावकों को बधाई दी और कक्षा में उच्च श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेंडल और प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया हैं। विद्यालय ने वर्ष 2025 से बच्चों के शारीरिक, बौद्विक और मानसिक रूप से विकास को ध्यान में रखते हुए विजडम स्पोर्टस अकादमी में किकेट, कबड्‌डी, खो-खो, बालीवाल और बैडमिंटन जैसे खेलों में सभी उम्र के बच्चों (लड़के और लड़कियों) के लिए प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं। विद्यालय में कक्षावार उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं के नाम क्रमशः निम्नवत है: कक्षा-नर्सरी-सौरभ पाठक-100! प्रथम, रिपांशी-96! द्वितीय, माधव जल्होत्रा-93.66! तृतीय, एल० के०जी० अर्पिता आर्या 100 प्रथम, सारस नारंग-99.33! द्वितीय, कामया पलड़िया-98.83 ! तृतीय, यू०के०जी० ए, आराध्या अधिकारी-99.33 ! प्रथम, आराध्या और पीहू राना-98.5! द्वितीय, नवनीत कुमार सिंह-98! तृतीय, यू०के०जी०-बी, से सूर्या प्रताप-99.33 ! प्रथम, ओमिका तिवारी- 99! द्वितीय, अभिमन्यु-98.5! तृतीय, कक्षा-1-ए यश-92 प्रथम, अंशिका रावत-91.2! द्वितीय, अभिमन्यु-98.5 तृतीय, कक्षा-1-बी से पलक-96.4! प्रथम, चेतना पाण्डेय-92! द्वितीय, कृष्णा गोस्वामी-89.9 ! तृतीय, कक्षा-2 से श्रेयांश मिश्रा-97.6! प्रथम, कार्तिक-96.9! द्वितीय, जीत मण्डल-96 ! तृतीय, कक्षा-3-ए से कृष्णा गोलदार-97.8! प्रथम, सृष्टि-97.3! द्वितीय, रोनित खम्पा-96.8! तृतीय, कक्षा-3-बी से हर्षित-97.4! प्रथम, आशुतोष गोस्वामी-97.3! द्वितीय, समीक्षा यादव-96.6! तृतीय, ने स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा चन्द और साक्षी शर्मा ने हिन्दी और अंग्रेजी किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनानें में विद्यालय की मुख्य प्रधानाध्यापिका श्रीमती उषा मिश्रा, श्री नरेन्द्र सिह रावत, श्री महेन्द्र कुमार भारद्वाज, श्रीमती प्रीती नयाल, श्री देव मण्डल, श्री अजय मिश्रा, रेनू गंगवार, प्रियंका पंत, श्रीमती अंजली रावत, श्रीमती गीता अधिकारी श्रीमती टीना दास, श्रीमती मंजू नेगी, नीरू अधिकारी, श्रीमती रेनु जोशी, प्रेमलता सिंह, ममता चिलवाल, प्रियंका गोस्वामी, आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं ने विशेष योगदान दिया।

Dr Shweta Madhwal Principal


Spread the love