
गदरपुर,21 जनवरी 2025 को खंड गदरपुर के ग्राम पंचायत लांबाखेड़ा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान विक्रम सिंह जी द्वारा की गई। बैठक में जल जीवन मिशन से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
बैठक में पिरामल फाउंडेशन की आकांक्षी भारत कोलैबोरेटिव टीम से प्रोग्राम लीडर देवयानी व गांधी फेलो निशा भी उपस्थित रहे। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी चन्द्र शेखर, सुनीता (पीआरपी), और जेई सुशील कुमार समेत अन्य सदस्यों ने भाग लिया। समिति ने जल आपूर्ति से संबंधित समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही पानी समिति की सुचारु रूप से बैठक होती रहे यह भी सुनिश्चित करना है। पानी समिति में कम से कम 50% महिला होनी चाहिए ।
बैठक में मुख्य बिंदु:
टंकी के ऑफलाइन पानी का टेस्ट हो चुका है, लेकिन टंकी के चारों ओर साफ-सफाई का निरीक्षण अभी भी लंबित है।
डिस्ट्रिक्ट पाइप का काम प्राथमिकता पर पूरा किया जाना आवश्यक है।
ग्राम के कई घरों में अब तक पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी है।
ग्राम लांबाखेड़ा के लगभग 10 घर ऐसे हैं, जहां पाइप की डिलीवरी अब तक नहीं हुई है।
खड्डी तक जाने के लिए उपयुक्त सड़क की समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।
पाइप फिटिंग के कारण खराब हुई पाईप लाइन को बदलने की आवश्यकता है।
मुख्य टंकी से छोटे पाइप की व्यवस्था (स्माल लाइन) सुनिश्चित की जानी चाहिए।
मुख्य पाइप लाइन के उचित उपयोग के लिए समाधान लागू किया जाए।
समिति ने तय किया कि इन सभी मुद्दों को प्राथमिकता के साथ हल करने के लिए संबंधित विभागों को अवगत कराया जाएगा। साथ ही, जल जीवन मिशन के कार्यों की नियमित निगरानी के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। कार्य पूरा होने के बाद समिति ऑपरेटर व टैरिफ जैसे विषयों पर चर्चा करेगी।
