उत्तराखंड में परिवहन विभाग की सख्ती के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा भी बढ़ गया है। पिछले साल के 1691 हादसों के मुकाबले, इस बार दिसंबर माह तक ही 1747 हादसे दर्ज किए गए। अभी 31 मार्च तक का आंकड़ा आना बाकी है।

Spread the love

उधर, परिवहन निगम ने आगामी वित्तीय वर्ष में अपनी कमाई का आंकड़ा 700 करोड़ से ऊपर पहुंचाने के साथ ही रोडवेज बसों की लाइव लोकेशन के लिए जीपीएस लगाने का निर्णय लिया है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/ संवाददाता दिनेश बम रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

परिवहन विभाग देहरादून, रुद्रपुर, हल्द्वानी, विकासनगर, रुड़की व हरिद्वार में ऑटोमेटेड फिटनेस टेस्टिंग लेन संचालित कर चुका है जबकि टनकपुर की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, पर्वतीय जिलों पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व उत्तरकाशी में निर्माण कार्य गतिमान है। पौड़ी में टेस्टिंग स्टेशन के लिए भूमि का चयन और डीपीआर का काम जारी है। गढ़वाल मंडल में 25 ईवी-चार्जिंग स्टेशन लग चुके हैं। अब कुमाऊं में 41 जगहों पर चार्जिंग स्टेशन की कार्रवाई गतिमान है।

वर्षवार हादसे, मृतक व घायल

रोडवेज बसों की लाइव लोकेशन ट्रैक करेगा निगम
परिवहन निगम रोडवेज बसों की लाइव लोकेशन ट्रैक करने के लिए जीपीएस युक्त उपकरण लगाएगा। इससे निगम की बसों का अनाध्किृत मार्गों पर संचालन भी रुक जाएगा। वहीं, निगम की कार्यशालाओं में उपलब्ध भंडारों को भी कंप्यूटराइज करने के लिए एनआईसी के सहयोग से इन्वेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है।


Spread the love