जिंदगी जिंदाबाद,उत्तराखंड कुमाऊं का प्रवेश द्वार रुद्रपुर तेजी से हो रहा है विकास, अपने पुराने स्वरूप में लौटा रुद्रपुर शहर, उत्तराखंड राज्य की परिकल्पना को सार्थक करते मुख्यमंत्री धड़ाम धामी ने चला दिया था बुलडोजर,

Spread the love

धड़ाम धामी ने रुद्रपुर में चला दिया बुलडोजर,उत्तराखंड राज्य गठन के बाद रुद्रपुर शहर में तेजी से विकास किया ।बड़े-बड़े औद्योगिक फैक्ट्रियां सिडकुल क्षेत्र में लगी। स्थानीय के साथ-साथ उत्तराखंड ,यूपी ,बिहार ,राजस्थान और पूरे भारत से लोगों रुद्रपुर आए । रोजगार भी प्राप्त हुए । इन्ही मै कुछ भूमाफिया जिन्होंने उत्तराखंड राज्य की मूल अवधारणा के विपरीत 10-10 रुपए के स्टांप पेपरों पर सरकारी जमीन बच दी ।आज वह लोग जिन्होंने ₹10 के स्टांप पर जमीन खरीदी थी हाशिए पर चले गए ।विभिन्न सरकारों के कार्यकाल में रुद्रपुर शहर को खूब लूटा गया। सत्ताधारी नेताओं नौकरशाहों व भूमाफियाओं की मिली भगत से कल्याणी नदी जो आज अपने अस्तित्व के लिए रो रही है ₹10-10के स्टांप पेपर पर बेच दी गई ।वहीं कई सरकारी भूमि जिसमें सरकार का अधिपत्य होना चाहिए था ।वह भी ₹10 -10के स्टांप पेपरों पर बेच दी गई/ धड़ाम धामी ने चला दिया बुलडोजर , ठीक इसके विपरीत कई ऐसे सामाजिक संगठन भी हुए जिन्होंने उत्तराखंड राज्य को संवारने व सजाने का कार्य किया। जानते हैं जिंदगी जिंदाबाद के बारे में,उत्तराखंड राज्य गठन के बाद जिंदगी जिंदाबाद दूर दराज जिसमें सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों के साथ-साथ स्थानीय व उत्तराखंड के समवर्ती क्षेत्र बिलासपुर ,रामपुर ,पीलीभीत अन्य जनपदों , अन्य प्रदेशों के लोग भी रुद्रपुर में रोजगार की तलाश में आए ।जिंदगी जिंदाबाद जो छटे वर्ष में प्रवेश करने जा रही है। निशुल्क भोजन की व्यवस्था मात्र ₹5 में भोजन महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।रुद्रपुर शहर को हरा भरा शुभ व्यवस्थित करने के लिए जिंदगी जिंदाबाद का सराहनीय कार्य अभी भी जारी है। जिंदगी जिंदाबाद के द्वारा फ्री में मेडिसिन भी उपलब्ध किया जा रहा है। गरीब कन्याओं का विवाह भी किया गया। जागरूकता अभियान चला कर पर्यावरण संरक्षण के लिए आप अग्रसर हैं। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है ।सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें ।ट्रैफिक नियमों का पालन करें। उत्तराखंड को भय मुक्त, माफिया मुक्त, नशा मुक्त बनाने के लिए हमें रुद्रपुर शहर में जिंदगी जिंदाबाद एवं अन्य कई संस्थाएं ,सामाजिक संगठन, व्यक्ति इस मुहिम को चला रहे हैं हमें इन सभी के आदर्शों पर चलना होगा ।जिंदगी जिंदाबाद को उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद एवं हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स की तरफ से ढेर सारा साधु बाद

जिंदगी जिंदाबाद, संस्थापक सरदार करमजीत सिंह चाना

रुद्रपुर शहर जिला उधम सिंह नगर में जो की कुमाऊं का प्रवेश द्वार है इसमें निवासरत कश्मीर, पंजाब, केरल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गढ़वाल, कुमाऊं,बंगाल,हरियाणा,राजस्थान, नेपाल और दक्षिण भारत के लोग इस जिले में समूहों में रहते हैं। यह देश कई धर्मों और व्यवसायों के लोगों के साथ विविधता में एकता का उदाहरण है और ऐसा ही तराई है, जिसका रुद्रपुर में दिल है इस तराई को मिनी हिंदुस्तान नामित किया गया।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी,जर्नलिस्ट फ्रॉम उत्तराखंड ग्रुप, अवतार सिंह बिष्ट

वहीं दूसरी ओर सिडकुल की स्थापना के बाद रुद्रपुर का तेजी से विकास तो हुआ है, लेकिन इसके साथ ही शहर का अनियोजित फैलाव भी हुआ है। सिडकुल की फैक्ट्रियों में काम करने वाले हजारों श्रमिकों के निवास की समस्या को देखते हुए रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप जैसी विशाल मलिन बस्ती भी अस्तित्व में आई। इसके साथ ही शहर की पुरानी संकरी और तंग गलियां भी अनियोजित विकास की दुर्दशा बयां कर रही


Spread the love