बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में (IND vs AUS 4th Test) नीतीश कुमार रेड्डी ने इतिहास रच दिया है. नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy record in Test) इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Spread the love

यानी रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज के दौरान 8 छ्क्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. अब एक छक्का लगाते ही रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. इस पूरे सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया है. रेड्डी ने 41, 38*, 42, 42, 16 और अब नाबाद 50 रन की पारी खेली है. रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक भी जड़ दिया है.

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

नीतीश कुमार रेड्डी बने भारतीय टीम के संकटमोचन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जब कभी भी भारतीय टीम मुश्किल में रही है, उस समय नीतीश कुमार रेड्डी ने अहम पारियां खेलकर भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने का काम किया है. अब एक बार फिर रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम के लिए एक ऐसी पारी खेली है जिसने भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने का काम किया है. नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से दिखाया है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का किस तरह से सामना किया जा सकता है. रेड्डी ने इस सीरीज में 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं. एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर रेड्डी ने खुद को साबित कर दिया है.

चौथे टेस्ट में भारत की हालत खराब

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 474 रन का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने शानदार 140 रन की पारी खेली. वहीं, लाबुशेन ने 72 रन बनाए. वहीं, सैम कोंस्टस ने 60 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 474 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, भारत के बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप रहे. सिर्फ जायलवाल ने 82 रन की पारी खेली. अब नीतीश कुमार रेड्डी ने 40 रन के आंकड़े को पार किया है.


Spread the love