भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हो चुका है. इस मुकाबले में पैट कमिंस ने 19 साल के युवा ओपनर सैम कॉन्सटस को उतारा था. उन्होंने डेब्यू मैच में ही बल्ले से तबाही मचा दी.

Spread the love

4483 गेंद बाद लगा छक्का

सैम कॉन्सटस ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ शुरुआत से अटैक करना शुरू कर दिया था. उन्होंने पहले कुछ ओवरों में ही रैम्प शॉट खेलने की कोशिश करके बता दिया था कि वो किस मूड से इस मैच में उतरे हैं. बुमराह के पहले 3 ओवरों में नाकाम होने के बावजूद कॉन्सटस रुके नहीं. पारी के 7वें ओवर के दौरान उन्होंने फिर से बुमराह के खिलाफ रिवर्स शॉट के जरिए थर्ड मैन पर छक्का लगाया. टेस्ट क्रिकेट में 3 साल और 4483 गेंद के लंब समय के बाद बुमराह के खिलाफ ये पहला छक्का था. इस ओवर में कॉन्सटस ने 2 चौके भी लगाए थे और 14 रन बटोर लिए थे. हालांकि, उनका अटैक यहीं नहीं रुका.

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

बुमराह का सबसे महंगा ओवर

कॉन्सटस ने इस ओवर 2 चौके भी लगाए थे और 14 रन बटोर लिए थे. हालांकि, उनका अटैक यहीं नहीं रुका. बुमराह जब 11वें ओवर में आए कॉन्सटस ने एक बार फिर उनके खिलाफ अटैक किया. इस बार उन्होंने 2 चौके, 1 छक्के और दो डबल के साथ 18 रन बना डाले. ये जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर का सबसे महंगा ओवर था. आज तक उन्होंने इतने रन कभी नहीं दिए थे. यानि इसके साथ ही कॉन्सटस बुमराह के खिलाफ टेस्ट में एक ओवर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बुमराह ने अपने पहले स्पेल में 6 ओवर गेंदबाजी की और उन्होंने 6.30 की इकॉनमी से 38 रन दिए. इस सीरीज में ये उनका अब तक का सबसे महंगा स्पेल है.

डेब्यू पर फिफ्टी, बुमराह को करेंगे अटैक

सैम कॉन्सटस ने इसी मुकाबले में डेब्यू किया है. वो ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने पहले मुकाबले में ही शानदार पारी खेली और महज 52 गेंद में 50 रन ठोक दिए. कॉन्सटस ने 65 गेंद में 60 रन की पारी खेली. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने उनका शिकार कर लिया. हालांकि, कॉन्सटस ने कहा कि वो आगे भी बुमराह को अटैक करते रहेंगे.


Spread the love