
आईसीसी ने टी-20 विश्व कप 2026 के फाइनल मैच का स्थान भी तय कर दिया है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल 5 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इससे पहले 2017 में महिला वनडे विश्व कप का फाइनल भी लॉर्ड्स में ही खेला गया था।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
24 दिन, 33 मैच, 12 टीमें
महिला टी-20 विश्व कप 2026 का आयोजन इंग्लैंड में किया जाना है। यह टूर्नामेंट 12 जून से शुरू होकर 5 जुलाई तक चलेगा। पहली बार इसमें 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से 8 टीमें सीधे क्वालीफाई करेंगी, जबकि 4 टीमों को क्वालिफिकेशन के जरिए टिकट मिलेगा। 24 दिवसीय महिला टी20 विश्व कप 2026 में कुल 33 मैच खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट का प्रारूप क्या होगा?
महिला टी20 विश्व कप 2026 के प्रारूप की बात करें तो 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप चरण के मैचों के बाद नॉकआउट चरण होगा जिसके माध्यम से फाइनलिस्ट का निर्धारण किया जाएगा।
2026 टी20 विश्व कप में महिला मैच इंग्लैंड के 7 स्थानों पर खेले जाएंगे, जिनमें लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, द ओवल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड शामिल हैं।
ये टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं।
टूर्नामेंट में खेलने वाली 12 टीमों में से सीधे क्वालीफाई करने वाली 8 टीमों के नाम तय हो चुके हैं। क्वालीफाई करने वाली 8 टीमों में मेजबान इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। बाकी 4 टीमों के नाम इस साल होने वाले क्वालीफायर के बाद तय किए जाएंगे।
न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम 2025 टी20 विश्व कप में गत चैंपियन के रूप में प्रवेश करेगी। उन्होंने 2024 में यूएई में खेले गए पिछले संस्करण में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था। आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने इंग्लैंड में होने वाले महिला टी20 विश्व कप को खेल बदलने वाला क्षण बताया है। इसके पीछे कारण यह है कि पहली बार महिला टी-20 विश्व कप में 12 टीमें खेलती नजर आएंगी। आईसीसी के अनुसार टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम भी जल्द ही घोषित किया जाएगा।
