उत्तराखंड में भाजपा को सबसे बड़ी जीत नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने दिलाई। वर्ष 2019 की तर्ज पर इस बार भी भट्ट ने सवा तीन लाख से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की।

पिछले लोकसभा चुनाव में भट्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को 3,39,096 वोट के अंतर से हराया था। इस बार जीत का अंतर तीन लाख 34 हजार […]

नैनीताल। ऊधम सिंह नगर सीट (Udham Singh Nagar Lok Sabha Result) की तस्वीर पर नजर दौड़ाएं तो यहां भाजपा को मोदी मैजिक का सहारा है तो कांग्रेस को समीकरण और पारंपरिक वोट बैंक से आस है।

लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के मतदान प्रतिशत के आंकड़ों के आधार पर देखें तो दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा व कांग्रेस के खेमों में उत्साह, बेचनी […]

रूद्रपुर, 03 जून, 2024/ जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह, मतगणना प्रेक्षक सुरेंद्र सिंह, राजेश प्रजापति व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी की मौजूदगी में जिला सभागार में प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के साथ मतगणना संबंधित बैठक हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन मतदान में सभी प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों का सहयोग मिला उसी प्रकार निर्वाचन के अंतिम चरण मतगणना में भी सभी प्रत्याशी, प्रतिनिधि पूर्ण सहयोग दें।जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों को मतगणना संबंधित जानकारियां देते हुए बताया कि मंगलवार, 04 जून को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबलों पर में मतगणना की जायेगी तथा 40 टेबल में ईटीपीबीएस की स्केनिंग होगी तथा 34 टेबल में पोस्टल बैलेट की मतगणना की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी अपने-अपने ऐजेन्ट टेबलवार तैनात होंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों द्वारा एजेन्टों की तैनाती सूची उपलब्ध हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी अपने एजेन्टों को निर्धारित समय प्रातः 6ः30 बजे मतगणना केन्द्र बगवाड़ा मंे अनिवार्य रूप से भेजें। उन्होंने बताया कि प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारम्भ होंगी तथा उसके आधे घंटे के बाद ईवीएम मशीन की मतगणना प्रारंभ होगी, इसलिए सभी प्रत्याशी ऐजेन्ट प्रातः 6ः30 बजे अनिवार्य रूप से मतगणना स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जो एजेन्ट जिस विधानसभा व जिस टेबल के लिए तैनात किए जायेंगे वे उसी टेबल पर तैनात रहेंगे अनावश्यक इधर-उधर कतई नहीं जायेंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना कक्ष में मोबाइल पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा इसलिए मतगणना एजेन्ट अपना मोबाइल घर पर ही रखकर आयें या एंट्री गेट पर ही मोबाइल जमा काउंटर बनाया गया है वहां पर जमा कराना होगा। उन्होने कहा कि मतगणना केन्द्र में केवल तैनात किये गये एजेन्ट व कार्मिक ही प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में होगी तथा वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी। उन्होंने कहा मतगणना स्थल बगवाडा मंडी में मतगणना संबंधित सभी व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार सुनिश्चित की कर दी गयी हैं। उन्होने कहा कि मतगणना स्थल में पार्किंग, पेयजल व्यवस्था व चिकित्सा स्टॉल की व्यवस्था भी की गई है। प्रत्याशियों के तैनात ऐजेन्ट व मतगणना कार्मिक, सुरक्षा बल ही मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे बाकी सभी मतगणना स्थल के 100 मी. परिधि से बाहर रहेंगे। मतगणना स्थल व मतगणना स्थल के बाहर पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ ही मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी एजेन्टों के लिए पार्किंग स्थल मंडी गेट के बगल पश्चिम में निर्धारित है तथा मतगणना कार्मिकों के लिए राधा स्वामी सत्संग स्थल में निर्धारित किया गया है ।

बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, जिला उप निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी, प्रत्याशी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी सुरेन्द्र सिंह, पं्रत्याशी भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी जे […]

रूद्रपुर 30 अप्रैल, 2024- सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास ने कलेक्टेªट पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह से जनपद की 09 विधानसभाओं की बगवाड़ा मंडी में बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी ली।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स / प्रिंट मीडिया : शैल ग्लोबल टाइम्स/ संपादक ;अवतार सिंह बिष्ट ,रूद्रपुर उत्तराखंडइस दौरान उन्होने जिलाधिकारी कार्यालय से लैपटॉप पर स्ट्रांक रूम/परिसर में लगाये गये सीसी टीवी […]

रूद्रपुर, 22 अप्रैल, 2024/ जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 प्रक्रिया अन्तर्गत शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने के पश्चात समस्त ई.वी.एम. एवं वी.वी.पी.ए.टी व अन्य अभिलेखों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार नवीन मण्डी स्थल बगवाड़ा, रूद्रपुर में स्थापित स्ट्रांग रूम में रखा गया है,

आगामी 04 जून, मतगणना दिवस तक अर्द्धसैनिक बलों व पुलिस अभिरक्षा में रहेंगी।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सील्डयुक्त ईवीएम स्ट्रंाग रूम में पूर्णतः सी.सी.टी.वी. व सुरक्षा बलों की […]

रुद्रपुर, 20 अप्रैल 2024जनपद में शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एंव निर्बाध मतदान संपन्न कराने के उपरान्त शनिवार को बगवाड़ा मंडी कक्ष में सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने विधानसभावार स्क्रूटनी की । उन्होंने विधानसभावार सबसे अधिक मतदान बूथ व सबसे कम वाले मतदान वाले बूथों की स्क्रूटनी की साथ ही उन्होंने क्रिटिकल व वर्नेबल बूथों की भी रेंडमली स्क्रूटनी की । स्क्रूटनी में सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया सही पाई गई।प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार व जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने शांतिपूर्ण व निर्बाध मतदान संपन्न कराने के लिए सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसरो को बधाई दी। सभी एआरओ द्वारा प्रत्याक्षी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अपने अपने सभी स्ट्रॉन्ग रूम सील किए गए।जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए सभी अधिकारियों ,कर्मचारियों ,सुरक्षा कार्मिकों व निर्वाचन की व्यवस्था से जुड़े सभी कार्मिकों को बधाई दी।इस अवसर पर नोडल कार्मिक मनीष कुमार, उप निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, एडीएम पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, नोडल प्रेक्षक बी एस चलाल, एआरओ मनीष बिष्ट, डॉ. अमृता शर्मा, रविंद्र बिष्ट, रविंद्र जुवांठा, गौरव पांडे, गौरव चटवाल, राकेश कुमार तिवारी, कौस्तुभ मिश्र, अभय प्रताप सिंह सहित प्रत्याशी प्रतिनिधि भाजपा प्रमोद मित्तल, कांग्रेस के सौरभ चिलाना,मोहन खेडा, एसपी योगेन्द्र यादव आदि मौजूद थे

रुद्रपुर, 20 अप्रैल 2024/सू.वि.जनपद में शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एंव निर्बाध मतदान संपन्न कराने के उपरान्त शनिवार को बगवाड़ा मंडी कार्यालय में सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार की उपस्थिति में जनपद नैनीताल की […]

गदरपुर, 19 अप्रैल,2024- जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टीसी एवं नोडल कार्मिक मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से गदरपुर राजकीय इण्टर कॉलेज के बूथ संख्या 54, 55 व 56 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन मतदान अधिकारियों को सावधानी से मतदान कराने के साथ ही सभी प्रपत्रों को भी सावधानी से भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान समाप्त होने के बाद मशीनों को स्विच ऑफ कर सील कर सावधानी पूर्वक स्ट्रांग रूम में जमा कराए।

रूद्रपुर  लोकसभा सामान्य निर्वाचन में कल शुक्रवार को मतदान दिवस के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के साथ अन्तर्राज्जीय सीमा रामपुर बार्डर व बरेली बार्डर पुलभट्टा का देर सांय स्थलीय निरीक्षण किया।बार्डर निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस व एसएसटी टीमो को निर्देश दिये कि दोनो सीमाएं राष्ट्रीय राजमार्ग है उनमे संदिग्ध दिखने वाले वाहनो परपैनी नजर रखते हुये जांच की जाये। उन्होने कहा कि दोनो राष्ट्रीय राजमार्ग है आने-जाने वाले वाहनो को अनावश्यक न रोका जाये जिससे कि पर्यटको व यात्रियों को अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होने कहा कि शादी ब्याह का भी समय है उन्हे भी आवागमन की सुविधा दी जाये साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बाहरी प्रदेशो व जनपदो से मतदाता आ रहे है उन्हे भी न रोका जाये उन्हे सुगमता से आने दिया जाये। उन्होने कहा व्यवहार को संयमित रखते हुये वाहन की जांच कर उन्हे आने-जाने दिया जाये साथ ही बार्डर पर सुचारू यातायात बनाये रखने के निर्देश पुलिस व एसएसटी टीमो को दिये।

जनपद उधम सिंह नगर में शांतिपूर्ण मतदान कल्याणी व्यू सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज सखी बूथ का निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने किया व मतदाताओं के साथ […]

मोदी की रैली में भीड़ ने तोड़े रिकार्डः रामपालरुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली की सफलता पर निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं एवं रैली में पहुंचे लोगों का आभार व्यक्त किया है। मीडिया को जारी बयान में रामपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली की तैयारियों के लिए इस बार बहुत कम समय मिला था। इसके बावजूद भीड़ ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये। प्रधानमंत्री की चुनावी शंखनाद दैली उम्मीद से अधिक सफल रही। पूरे लोकसभा क्षेत्र से भारी संख्या में लोग प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए मोदी मैदान पहुंचे थे। लोगों की भारी भीड़ के चलते मोदी मैदान छोटा पड़ गया। रामपाल सिंह ने कहा कि मोदी की ऐतिहासिक रैली से कार्यकर्ताओं का उत्साह और बढ़ गया है। रैली की सफलता ने भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को बढ़त दिलाने का काम किया है। रैली को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट प्रचंड बहुमत के साथ इस नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र को जीतने जा रहे हैं । रामपाल सिंह ने कहा कि मोदी की इस रैली के बाद नैनीताल सीट के साथ साथ प्रदेश की पांचों सीटों पर भाजपा की जीत का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तपती धूप में जो लोग भी रैली में पहुंचे हैं उनका यह त्याग बेकार नहीं जायेगा।

रूद्रपुर 23 मार्च, 2024 (सू.वि.) लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सुचारू, निर्वाध सम्पन्न कराने हेतु प्रथम चरण के ईवीएम प्रशिक्षण में अनुपस्थित एवं नये तैनात 170 पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशन में ईवीएम का व्यवहारिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरो द्वारा दिया गया।शनिवार को प्रशिक्षण में मौजूद पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान प्रक्रियां अति महत्वपूर्ण है पीठासीन व मतदान अधिकारी रीढ़ होते है इसलिए प्रशिक्षणों को गम्भीरता  दक्ष होकर निर्वाध, निष्पक्ष, पारदर्शिता से मतदान कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा जो भी शंका हो उनका सामाधान प्रशिक्षण में ही कर ले ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।   प्रिंट मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुरप्रिंट मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुरनिर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नहीं होती है, इस हेतु ईवीएम वीवीपैट के प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी जा रही है उनको भलीभांति सीख लें। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक आर्दश आचार संहिता का पूर्ण पालन करें तथा मतदान पार्टियां मतदेय स्थल तक पंहुचने की तत्काल सूचना सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को देंगे। उन्होंने कहा कि मॉक पोल अनिवार्य रूप से कराना हैं व मॉक पोल कराकर निर्धारित समय पर मतदान प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल के 100 मीटर की परिधि में प्रचार-प्रसार की साम्रगी कतई न लगने दी जाए व मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य अन्य दस्तावेजों का सावधानी से परीक्षण कर नामावलियों से मिलाकर मतदान कराएं। ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न हो।मास्टर ट्रेनरों ने सैद्धान्तिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में नोडल निर्वाचन मनीष कुमार, नोडल प्रशिक्षण नरेश चन्द्र दुर्गापाल, नोडल ईवीएम टीएस मर्तोलिया, परियोजना निदेशक अजय सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा सहित पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम उपस्थित थे।