05:04 PM: सीएसके ने गुजरात के खिलाफ 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। सीएसके के लिए डेवाल्ड ब्रेविस और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं। सीएसके ने 18 ओवर की समाप्ति तक चार विकेट पर 201 रन बना लिए हैं।

Spread the love

04:40 PM: डेवोन कॉनवे अर्धशतक लगाकर अपना विकेट गंवा बैठे। कॉनवे ने 34 गेंदों पर पचासा पूरा किया, लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर राशिद खान ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। कॉनवे 35 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए।
04:35 PM: शाहरुख खान ने शिवम दुबे को आउट कर सीएसके को तीसरा झटका दिया। शिवम आठ गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए।
04:20 PM: साई किशोर ने उर्विल पटेल को आउट कर सीएसके को दूसरा झटका दिया। इस तरह उर्विल और कॉनवे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी टूट गई। उर्विल और कॉनवे ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। उर्विल 19 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह

04:18 PM: डेवोन कॉनवे और उर्विल के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। सीएसके का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है और टीम ने नौ ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 101 रन बनाए हैं।
04:04 PM: सीएसके ने गुजरात के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है और पावरप्ले समाप्त होने तक स्कोर 60 रन के पार पहुंच गया है। सीएसके ने छह ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 68 रन बनाए हैं। यह सीएसके का इस सीजन संयुक्त रूप से पावरप्ले में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है।
03:49 PM: प्रसिद्ध कृष्णा ने आयुष म्हात्रे को आउट कर सीएसके को पहला झटका दिया है। म्हात्रे ने कॉनवे के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन वह अपना विकेट गंवा बैठे। म्हात्रे 17 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्के की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए।
03:44 PM: गुजरात के खिलाफ सीएसके ने तेज शुरुआत की है और उसका स्कोर 40 के पार पहुंच गया है। आयुष म्हात्रे और कॉनवे ने अच्छी शुरुआत दिलाई जिससे चेन्नई ने तीन ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 44 रन बना लिए हैं।
03:34 PM: गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीएसके की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। चेन्नई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सीएसके के लिए आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉनवे बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।
03:07 PM: सीएसकेः आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।
इम्पैक्ट सबः मथीशा पथिराना, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, रामाकृष्णा घोष, रविचंद्रन अश्विन।

गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफाने रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएट्जे, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट सबः साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा।
03:01 PM: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सीएसके ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और रविचंद्रन अश्विन की जगह दीपक हुड्डा को टीम में जगह दी है। गुजरात ने भी एक बदलाव किया है और रबाडा की जगह कोएट्जे को मौका मिला है।
02:38 PM: गुजरात की टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी विभाग की है क्योंकि उसका स्टार स्पिनर राशिद खान अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिखा सके हैं, लेकिन टीम उन पर भरोसा बनाए रखेगी। टीम को कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के तेज गेंदबाजी विभाग में भी सुधार करने की जरूरत है विशेषकर चौथे तेज गेंदबाजी विकल्प के लिए। लीग चरण के बाद रबाडा के राष्ट्रीय टीम से जुड़ने के बाद यह मुद्दा पेचीदा हो सकता है। वहीं रविवार को नतीजा जो भी रहे सीएसके के तालिका में सबसे नीचे रहने की संभावना है। इसलिए यह मैच आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे युवाओं के लिए प्रभावित करने का मौका है।
02:15 PM: पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी सीएसके का ध्यान भविष्य की तैयारियों पर रहेगा क्योंकि इस सत्र में उसके लिए नतीजे मिले-जुले रहे हैं और अब वह युवा खिलाड़ियों और अन्य संयोजनों को आजमाना चाहेगा। गुजरात टाइटंस के लिए बल्लेबाजी में सफलता शीर्ष तीन खिलाड़ी शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर पर टिकी है। बटलर रविवार को टीम के आखिरी लीग मैच के बाद राष्ट्रीय टीम के साथ होने लिए रवाना हो जाएंगे। बटलर के प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होने के कारण टीम के लिए अहम होगा कि मध्यक्रम को ज्यादा समय मिले। शाहरुख खान और रदरफोर्ड ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ काफी रन बनाए और वे मध्यक्रम में फिर से प्रभाव डालने के लिए बेताब होंगे।
02:11 PM: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए तालिका में नियंत्रण बनाए हैं। सीएसके के खिलाफ जीत से उसके 20 अंक हो जाएंगे, इससे वह शीर्ष दो में जगह बनाने में सफल रहेगी और उसे फाइनल में जगह बनाने के दो मौके मिलेंगे।
02:03 PM: IPL Live Cricket Score, GT vs CSK Indian Premier League 2025: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद गुजरात टाइटंस का सामना 10वें स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हो रहा है। दोनों टीमों का ग्रुप चरण में ये आखिरी मुकाबला है। गुजरात की टीम की नजरें शीर्ष पर बरकरार रहने पर होंगी, जबकि सीएसके की टीम जीत के साथ सीजन का अंत करना चाहेगी।


Spread the love