13 July 2025: आज श्रावण कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि रविवार का दिन है। तृतीया तिथि आज देर रात 1 बजकर 3 मिनट तक रहेगी। आज शाम 6 बजकर 1 मिनट तक प्रीति योग रहेगा। साथ ही आज पूरा दिन पूरी रात पार कर के कल सुबह 6 बजकर 49 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा।

Spread the love

इसके अलावा आज से पंचक शुरू है। साथ ही आज भोर 4 बजकर 8 मिनट पर शनि वक्री हो चुके है। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक 1. नये कारोबार की शुरूआत करना चाहते है, तो बड़े-बुजुर्ग की राय लें, फायदा जरूर होगा।
  • मूलांक 2. आज का दिन लवमेट के लिये अच्छा रहेगा, कहीं घूमने या मूवी देखने का प्लान बन सकता है।
  • मूलांक 3. आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा, पारिवारिक मामलों में जल्दबाजी से कोई फैसला न लें।
  • मूलांक 4. आज का दिन व्यस्तता में बीतेगा लेकिन आपका काम समय से पूरा हो जायेगा।
  • मूलांक 5. आर्थिक स्थिति को लेकर चल रहीं टेंशन खत्म होगी, करियर में आ रही रूकावटें आज समाप्त हो जायेंगी।
  • मूलांक 6. कारोबार को बढ़ाने के लिये कुछ नये विचार आयेंगे, आज आप कोई नई योजना बना सकते है।
  • मूलांक 7. स्वास्थ्य आज बेहतर रहेगा, आप अपने किसी रुके काम की शुरुआत करेंगे।
  • मूलांक 8. अगर आप नया मकान लेने की सोच रहे है तो आपके लिये आज का दिन बेहतर रहेगा।
  • मूलांक 9. आज आपके घर पर अचानक कोई मेहमान आ सकता हैं जिससे आपके घर में खुशियों का माहौल बनेगा।

ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक

उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।

(


Spread the love