
इसके अलावा आज से पंचक शुरू है। साथ ही आज भोर 4 बजकर 8 मिनट पर शनि वक्री हो चुके है। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।


- मूलांक 1. नये कारोबार की शुरूआत करना चाहते है, तो बड़े-बुजुर्ग की राय लें, फायदा जरूर होगा।
- मूलांक 2. आज का दिन लवमेट के लिये अच्छा रहेगा, कहीं घूमने या मूवी देखने का प्लान बन सकता है।
- मूलांक 3. आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा, पारिवारिक मामलों में जल्दबाजी से कोई फैसला न लें।
- मूलांक 4. आज का दिन व्यस्तता में बीतेगा लेकिन आपका काम समय से पूरा हो जायेगा।
- मूलांक 5. आर्थिक स्थिति को लेकर चल रहीं टेंशन खत्म होगी, करियर में आ रही रूकावटें आज समाप्त हो जायेंगी।
- मूलांक 6. कारोबार को बढ़ाने के लिये कुछ नये विचार आयेंगे, आज आप कोई नई योजना बना सकते है।
- मूलांक 7. स्वास्थ्य आज बेहतर रहेगा, आप अपने किसी रुके काम की शुरुआत करेंगे।
- मूलांक 8. अगर आप नया मकान लेने की सोच रहे है तो आपके लिये आज का दिन बेहतर रहेगा।
- मूलांक 9. आज आपके घर पर अचानक कोई मेहमान आ सकता हैं जिससे आपके घर में खुशियों का माहौल बनेगा।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।
(

