पेंशनर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी उत्तराखंड के वित्तीय महाअधिवेशन में पारंपरिक झोड़ा प्रस्तुति से खिला सांस्कृतिक रंग

Spread the love

रुद्रपुर, 4 अक्टूबर 2025।पेंशनर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित महाअधिवेशन में पारंपरिक लोक संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। आकर्ष रावत-पार्वती उत्थान समिति के नेतृत्व में महिलाओं के दल ने पहाड़ी सांस्कृतिक धरोहर झोड़ा की मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत पंरपरागत दीप प्रज्वलन और वयोवृद्ध पेंशनरों के सम्मान के साथ हुई। इसके उपरांत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने पहाड़ी गीतों पर सामूहिक झोड़ा नृत्य प्रस्तुत कर सभागार को तालियों से गुंजायमान कर दिया।प्रमुख प्रस्तुति देने वाली कलाकारों में शामिल थीं:

  • हेमा परमार
  • कमला परमार
  • प्रेमा खुल्वे
  • बबीता पांडे
  • नाशा भट्ट
  • गीता परिहार
  • भावना मेलकानी
  • चम्पा बोरा
  • तारा मनराल
  • हमा भट्ट
  • रुचालन
  • नीमा पांडे
  • हिमानी जोशी
  • प्रदेय पंचोली
  • दिव्या बोरा
  • अंजली जोशी
  • योगिता मेलकानी
  • पूजा मेहता
  • सुनाक्षी शमी
  • हेमलता गंगवार
  • गीतांजलि भारती
  • मनन पांडे
  • निश्चय पांडे
  • कपिल मेलकानी

कुछ नामित जिसमें मुख्य रूप से गुंजन रावत, भावना जोशी, हरीशचंद्र पसगाई, मानसी दानी — ने व्यक्तिगत कारणों से प्रस्तुति से पूर्व अस्वीकृति व्यक्त की।)

मुख्य अतिथि वक्तव्य:कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा, “ऐसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखती हैं। उत्तराखंड की असली आत्मा इन लोक कलाओं में ही बसती है।”उन्होंने समिति और सभी कलाकारों के प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और ऐसे आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।समापन:अधिवेशन का समापन सामूहिक भजन गायन और जलपान के साथ हुआ। आयोजकों ने इस अवसर पर भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की घोषणा की।


(संवाददाता — अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर)

यह रहा आपका 300 शब्दों में सफल आयोजन का विवरण:


पेंशनर्स सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी, उत्तराखंड द्वारा द्वितीय महाअधिवेशन का सफल आयोजन

27 अप्रैल 2025 को नगर निगम सभागार, रुद्रपुर में पेंशनर्स सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी, उत्तराखंड के तत्वावधान में द्वितीय महाअधिवेशन का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती, राज्य मंत्री नवीन वर्मा, पूर्व कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय बी.एस. बिष्ट, कांग्रेस नेता व पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरु, लीलांबर जोशी, जीवन चंद कांडपाल, सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मंचासीन रहे।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों में क्रांति भगुनी, जानकी जोशी, देवकी बिष्ट, हरविंदर सिंह चुग, गायत्री शर्मा, नंदी शर्मा, चंद्रा पंत, लीला परगई, पुष्पा जोशी, यशोदा, साक्षी जोशी, प्रियंका शर्मा और अतुल जोशी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श, रक्तदान, नेत्रदान व अंगदान हेतु शिविर लगाए गए। सोसायटी द्वारा सभी उपस्थितजनों के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था भी की गई।

कार्यक्रम का संचालन गिरीश चंद्र जोशी, डॉ. आशुतोष पंत और हरीश चंद्र परगांई ने सफलतापूर्वक किया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एल.एम. उप्रेती समिति के महासचिव पीसी शर्मा के नेतृत्व में समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के अथक प्रयासों से यह पांच घंटे तक चला भव्य कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।



Spread the love