भारतीय सेना ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन कर दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया था। इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की थी जिसे हमारी सेना ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया।

Spread the love

अब भारतीय सेना को एक और घातक हथियार मिलने वाला है जिससे उसकी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन जल्द ही पिनाका एमके 3 मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर की टेस्टिंग करेगा।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह

दरअसल पिनाका का यह सबसे उन्नत संस्करण होगा। भारत के पास अभी पिनाका के पुराने वेरिएंट्स मौजूद हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हालिया कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई थी। वर्तमान में पिनाका एमके 1 की रेंज 40 किलोमीटर है वहीं एमके 2 की रेंज 60 से 90 किलोमीटर है। इसका तीसरा वेरिएंट गाइडेड पिनाका है जिसकी रेंज 70 से 90 किलोमीटर है।

क्यों ज्यादा घातक होगी पिनाका एमके 3?

पिनाका एमके 3 की टेस्टिंग जल्द ही शुरू होगी। इसकी मारक क्षमता 120 किलोमीटर तक होगी जो इसे पिछले संस्करणों से कहीं अधिक प्रभावी बनाती है। यह 250 किलोग्राम के वारहेड के साथ आएगी। DRDO की टीम इसमें अत्याधुनिक नेविगेशन और कंट्रोल किट लगाएगी जो इसे और भी सटीक बनाएगा। यह लेजर गायरो नेविगेशन और माइक्रोस्ट्रिप एंटीने से लैस होगी। सबसे बड़ी बात यह है कि पिनाका 44 सेकंड में 12 रॉकेट लॉन्च करने में सक्षम है जिससे दुश्मन को संभलने का मौका भी नहीं मिलेगा। DRDO भविष्य में 200 से 300 किलोमीटर की रेंज वाली पिनाका की टेस्टिंग भी करेगा जो भारतीय सेना की लंबी दूरी की मारक क्षमता को और बढ़ाएगी।

चीन और पाकिस्तान की बढ़ेगी चिंता

पिनाका एमके 3 की बढ़ी हुई रेंज पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसी देशों के लिए निश्चित रूप से खतरे की घंटी होगी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों खासकर दिल्ली और अमृतसर को रॉकेट और ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने उसके हर हमले को नाकाम कर दिया था। पिनाका एमके 3 की तैनाती से भारत की जवाबी कार्रवाई की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी जिससे सीमा पार से होने वाली किसी भी दुस्साहस को रोकने में मदद मिलेगी।

भारत के पास पहले से मौजूद हैं कई घातक हथियार

भारतीय सेना के पास पहले से ही कई घातक मिसाइलें मौजूद हैं जो उसकी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करती हैं। इनमें अग्नि 5 और ब्रह्मोस मिसाइल शामिल हैं। ब्रह्मोस की मारक क्षमता करीब 600 किलोमीटर तक है वहीं इसकी स्पीड 3700 किलोमीटर प्रति घंटे की है। अग्नि 5 की बात करें तो इसकी रेंज 5000 से 8000 किलोमीटर तक की है। इसमें मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक भी है जो इसे एक ही मिसाइल से कई लक्ष्यों को तबाह करने में सक्षम बनाती है। पिनाका एमके 3 के बेड़े में शामिल होने से भारत की सैन्य शक्ति में और इजाफा होगा।


Spread the love