उत्तराखंड के देहरादून में एक स्कूल के केयरटेकर द्वारा नाबालिग दिव्यांग छात्राओं का यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. एक एजेंसी के मुताबिक दो नाबालिग छात्राओं की मां ने केयर टेकर पर कथित तौर पर यौन उत्पीड़न और मारपीट करने का आरोप लगाया है.

Spread the love

फिलहाल पुलिस ने आरोप में केयरटेकर को गिरफ्तार कर लिया है

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट

.

पुलिस ने बताया कि बच्चों की मां की शिकायत के आधार पर 29 वर्षीय व्यक्ति को शनिवार को गिरफ्तार किया गया. अपनी शिकायत में मां ने आरोप लगाया है कि स्कूल के केयरटेकर ने उसके बच्चों की पिटाई की और उनका यौन उत्पीड़न किया. मामले में आरोपी के खिलाफ बीएनएस और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चों को मेडिकल जांच के लिए भेजा और मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को दी. पुलिस ने बताया कि स्कूल से सीसीटीवी और अन्य साक्ष्य जब्त कर लिए गए हैं और आगे की जांच जारी है. आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का रहने वाला है और फिलहाल देहरादून के कारगी चौक में रह रहा था.

दावा यह भी किया जा रहा है कि इससे पहले भी आरोपी कई अन्य छात्राओं के साथ भी इस तरह की हरकत कर चुका है. हालांकि, लड़कियों ने लोकलाज के डर से इसकी शिकायत नहीं की थी.


Spread the love