उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने फिर से अलर्ट जारी कर दिया है और सावधानी बरतनी शुरू कर दी है. हाल ही में गुजरात, मुंबई और हैदराबाद से आए तीन लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें एक डॉक्टर भी शामिल है.

Spread the love

संक्रमितों में से एक व्यक्ति मुंबई लौट चुका है, जबकि एक को अस्पताल में और दूसरे को होम आइसोलेशन में रखा गया है. फिलहाल तीनों की स्थिति स्थिर बताई गई है.

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन मामलों के बाद राज्य में ट्रैकिंग और सर्विलांस सिस्टम को दोबारा एक्टिव किया जा रहा है, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसके तहत संक्रमितों के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट किया जाएगा. स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया, ‘अब तक राज्य में कोई स्थानीय मामला सामने नहीं आया है, फिर भी एहतियातन सभी सीएमओ को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.’

कोविड का नया वेरिएंट JN.1

अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में सक्रिय कोविड वेरिएंट JN.1 है, जिसे विशेष रूप से खतरनाक नहीं माना जा रहा है. हालांकि, यह पहले से बीमार लोगों के लिए जोखिमभरा हो सकता है. ऐसे में बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और बीमार लोग विशेष सावधानी बरतें.

देहरादून में अलर्ट मोड पर प्रशासन

देहरादून जिले में अब तक 36 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिलाधिकारी सविन बंसल ने कोविड की पिछली लहरों की तरह सैंपलिंग टीम, मोबाइल मेडिकल यूनिट, कंट्रोल रूम और संसाधनों की रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा, ‘कोविड के लक्षण दिखें तो जांच जरूर कराएं और खुद को तुरंत आइसोलेट करें.’

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें, मास्क का उपयोग करें और कोरोना के किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें. इस बैठक में एसडीएम हरि गिरि, एसीएमओ डॉ. सीएस रावत, डॉ. वंदना सेमवाल, सीएमएस डॉ. चंद्रमोहन शुक्ला, डॉ. पीएस रावत, डॉ. एमएस डोगरा और कोविड नोडल अधिकारी डॉ. कुमार जी कौल भी उपस्थित रहे.


Spread the love