मारपीट में घायल ग्राम भैंसिया ज्वालापुर निवासी दलित युवक की मौत के बाद पुलिस ने शुक्रवार की रात दो आरोपी युवकों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया जो जिला अस्पताल में भर्ती है।

Spread the love

आठ जुलाई को ग्राम भैंसिया ज्वालापुर निवासी दिवंगत मोहन लाल के पुत्र रंजीत ने ग्राम सकटुआ निवासी तीन लोगों को नामजद करते हुए आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि उसका भाई सूरज (19) को नैनीताल हाईवे पर आठ युवकों ने लाठी डंडों व सरिया से मारपीट कर घायल कर दिया था।

सीओ रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने घटना में नामजद इमरान व रिजवान निवासी ग्राम सकटुआ और प्रकाश में आए ग्राम टैमरा निवासी नितिन को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद शुक्रवार की रात सूरज की रुद्रपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

सीओ के अनुसार शुक्रवार की देर रात कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। नैनीताल हाईवे पर मुखबिर ने सूचना दी कि उत्तराखंड सीमा से सटे ग्राम डिबडिबा के जीडी गोयनका स्कूल वाले रोड पर दलित युवक सूरज की घटना से जुड़े दो युवक दिखे हैं।

इसके बाद पुलिस ने शकिर पुत्र मोहम्मद साबिर निवासी मोहल्ला पहाड़गंज, वार्ड नंबर 15, थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर व विशाल पुत्र राजकुमार ग्राम टैमरा को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। बकौल कोतवाली प्रभारी रात 2:45 बजे दोनों युवक रोड किनारे अमरूद की बगिया में घुसने लगे।

इस दौरान शाकिर ने तमंचे से पुलिस पार्टी पर गोली चला दी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली शकिर के दाएं पैर की पिंडली में लगी जिसकी वजह से वह घायल होकर मौके पर ही गिर गया।

पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद कर लिए, जबकि विशाल को अमरूद की बगिया से दबोच लिया गया। विशाल के पास से दो कारतूस बरामद करने का दावा किया है।

पुलिस ने घायल शाकिर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। इसके बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। उच्च अधिकारियों ने भी रात में ही घटनास्थल का निरीक्षण किया।

फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। सीओ रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना में अब तक पांच लोग गिरफ्तार किया जा चुके हैं। शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामार कार्रवाई कर रही है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Spread the love