पहला टेस्ट मैच 20 जून से शुरू हो रहा है। इसी टेस्ट टूर्नामेंट के साथ ही भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का भी आगाज होने जा रहा है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों में उत्साह नजर आ रहा है।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
टीम इंडिया से दो महत्वपूर्ण और दिग्गज खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया है। ऐसे में इस बार युवा और कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण के साथ टीम विदेशी धरती पर खेलने जा रही है। शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं। टीम में इस बार में करुण नायर, साईं सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं।
एयरपोर्ट पर उत्साहित दिखे खिलाड़ी
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसमें ऋषभ पंत, जस्प्रीत बुमराह, साईं सुदर्शन, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज शामिल हैं। वहीं कुलदीप यादव की हाल ही में सगाई हुई है वह कुछ दिन बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। खिलाड़ी टेस्ट सीरीज को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर की हैं।
विराट और रोहित के बिना खेलेगी टेस्ट मैच
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट टीम की घोषणा से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। ऐसे में इस बार इन दोनों खिलाड़ियों के न होने का कुछ दबाव तो जरूर होगा। इंग्लैंड की टीम इस मौके का फायदा जरूर उठाना चाहेगी।
इंग्लैंड दौरे के लिए ये है टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
इंग्लैंड टेस्ट टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

