हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष सभी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद अब सभी निगाहें नतीजों पर टिक गई हैं। इसके लिए इन जिलों के 89 विकासखंड मुख्यालयों में 31 जुलाई को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

Spread the love

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार के अनुसार मतगणना के लिए संबंधित जिलों में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। 15 हजार से अधिक कर्मचारियों को मतगणना के कार्य में लगाया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में आठ हजार सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।✍️ अवतार सिंह बिष्ट |हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स रुद्रपुर (उत्तराखंड) उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

जैसे-जैसे मतगणना पूरी होगी, वैसे-वैसे पदवार निर्वाचन की घोषणा की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य पदों के निर्वाचन की घोषणा जिला मुख्यालय से होगी, जबकि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पदों के निर्वाचन की घोषणा ब्लाक मुख्यालयों से की जाएगी।

गुणा-भाग में जुटे प्रत्याशी और दल

पंचायत चुनाव की मतगणना का समय नजदीक आने के साथ ही 11082 पदों के लिए किस्मत आजमा रहे 32,580 प्रत्याशियों की धड़कनें भी बढ़ने लगी हैं। मतदान संपन्न होने के बाद वे गुणा-भाग में जुटे हैं। हर किसी के जीत के अपने दावे और तर्क हैं।

इसके लिए वे गांवों में वार्डवार हुए मतदान के आंकड़ों का अपने-अपने हिसाब से विश्लेषण कर रहे हैं। यही नहीं, राजनीतिक दलों के साथ ही संभावित दावेदारों ने भी क्षेत्र पंचायत प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए माथापच्ची प्रारंभ कर दी है। इस परिदृश्य के बीच सभी की नजरें अब मतगणना पर टिक गई हैं।


Spread the love