
वहीं 15 अप्रैल के दिन सूर्योदय के समय की लग्न कुंडली की बात करें तो मीन लग्न की कुंडली बनेंगी और प्रथम भाव में शुक्र, बुध शनि और राहु मौजूद होंगे। दूसरे भाव में सूर्य, तृतीय भाव में गुरु, पंचम भाव में मंगल और अष्टम भाव चंद्रमा मौजूद होंगे। 15 अप्रैल को ग्रहों और नक्षत्रों की स्थितियों के आधार पर पांच राशि वालों के लिए दिन बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।


शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए 15 अप्रैल का दिन बहुत ही शुभ और अच्छा साबित होगा। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी। धन लाभ के अवसरों में वृद्धि के योग हैं। मनचाहा काम मिलने से आपको अपने कार्यक्षेत्र में एक नई तरह का मुकाम हासिल होगा। घर-परिवार के साथ खुशियों को मिलकर मनाने के अवसर प्राप्त होंगे।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों के लिए 14 अप्रैल का दिन शानदार और लाभ देने वाला साबित होगा। आपके प्रभाव में वृद्धि होगी। नए-नए संपर्क मिलने से भविष्य में आपको इसका भरपूर लाभ मिलेगा। नौकरी में कुछ नया करने का मौका मिल सकता है। लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। धन का संचय करने में आपको कामयाबी मिलेगी।
सिंह राशि
15 अप्रैल का दिन सिंह राशि के जातकों को मनचाहा लाभ मिलने की प्रबल संभावना है। लाभ प्राप्ति के अवसरों में वृद्धि हो सकती है। कुछ नए काम की शुरुआत हो सकती है। अचानक धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। परिवार संग अच्छा समय बीतेगा।
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए 15 अप्रैल का दिन कोई बड़ी उपलब्धियां लेकर आ सकता है। काम-काज में आपको अच्छा फायदा मिलता दिख रहा है। कोई नई प्लानिंग आपके व्यापार में बहुत ही कारगर साबित हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों को वेतन में वृद्धि और प्रमोशन के योग हैं। अपने विचारों को साझा करने में कामयाबी मिलेगी जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए 15 अप्रैल का दिन बहुत ही शुभ साबित होगा। करियर में शानदार तरक्की और लाभ मिलता दिखाई दे रहा है। कारोबार और करियर में आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। कुछ नया करने के लिए 15 अप्रैल का दिन अच्छा साबित होगा। तकनीकी के क्षेत्र में कुंभ राशि वालों को अच्छी सफलता मिल सकती है।
