बांग्लादेश के कप्तान नाजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपनी टीम की दूसरी इनिंग (SL vs BAN 1st Test) के दौरान 199 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 125 रन बनाए जिसके साथ ही उन्होंने इतिहास रचते हुए एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो कि बांग्लादेश के लिए कोई भी दूसरा खिलाड़ी नहीं बना सका।

Spread the love

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि गाले के मैदान पर नाजमुल हुसैन शान्तो ने अपनी दोनों ही इनिंग में शतकीय पारी खेली। उन्होंने श्रीलंका के सामने पहली इनिंग के दौरान 279 गेंदों का सामना करते हुए 148 रन ठोके और फिर दूसरी इनिंग में 199 गेंद खेलते हुए नाबाद 125 रन बनाए।

ऐसा करने वाले बने बांग्लादेश के पहले कप्तान

नाजमुल हुसैन शान्तो बांग्लादेश के लिए बतौर कैप्टन टेस्ट क्रिकेट में एक मैच के दौरान दोनों ही इनिंग में सेंचुरी जड़ने वाले पहले और एकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। गौरतलब है कि एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने एक टेस्ट मैच की दोनों इनिंग में सेंचुरी जड़ने का कारनामा दूसरी बार किया है। इससे पहले उन्होंने साल 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट की दोनों ही इनिंग शतकीय पारी खेली थी।

तोड़ा मुशफिकुर रहीम का 12 साल पुराना रिकॉर्ड

गाले के मैदान पर शान्तो ने श्रीलंका के सामने दोनों इनिंग में कुल मिलाकर 273 रन ठोके हैं जिसके बाद उन्होंने मुशफिकुर रहीम का एक 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर भी अपने नाम कर लिया है।

दरअसल, शान्तो अपने देश के लिए बतौर कैप्टन एक टेस्ट मैच की दोनों इनिंग में कुल मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने मुशफिकुर रहीम को पछाड़ा जिन्होंने साल 2013 में गाले के मैदान पर ही श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट की दोनों इनिंग में कुल मिलाकर 200 रन ठोके थे।

बांग्लादेश के लिए बतौर कैप्टन एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन

नाजमुल हुसैन शान्तो – 273 रन बनाम श्रीलंका (साल 2025)

मुशफिकुर रहीम – 200 रन बनाम श्रीलंका (साल 2013)

शाकिल अस हसन – 187 रन बनाम न्यूजीलैंड (साल 2010)

🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ

Spread the love