
वहीं कुछ नए खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है और एक खिलाड़ी ऐसा रहा जिसका प्रमोशन किया गया है।


ऋषभ पंत को मिला प्रमोशन (BCCI Contracts Rishabh Pant)
शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन मिला है। ऋषभ पंत पिछले कुछ सालों में भारत के लिए बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। साल 2022 में एक जानलेवा कार दुर्घटना ने पंत के करियर पर सवाल उठाए थे, लेकिन उन्होंने चमत्कारी वापसी करते हुए सबको हैरान करने का काम किया। ऋषभ पंत ने भारत के लिए कई यादगार मैच खेलने का काम किया है और टीम को जीत भी दिलाई है।
अब पंत को मिलेंगे इतने करोड़
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की खिताबी जीत में भी ऋषभ पंत की भूमिका अहम रही थी। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी वो शामिल रहे थे। ऋषभ पंत को बीसीसीआई का ग्रेड A सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया गया है। जहां उनकी सलाना सैलरी बढ़ा दी गई है। पहले पंत ग्रेड बी में शामिल थे। बीसीसीआई ग्रेड बी के खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ रुपए देती है और ग्रेड ए के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। यानी इस बार पंत को बीसीसीआई की तरफ से पांच करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
शार्दुल ठाकुर हुए बाहर
शार्दुल ठाकुर दिसंबर 2023 के बाद से भारतीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेल पाए हैं। इसके पीछे उनकी चोटें और खराब फॉर्म हैं। रणजी ट्रॉफी सीजन में भी वह चोटों की वजह से बाहर रहे और बाद में सर्जरी करवानी पड़ी। ऐसे में उनकी वापसी पर सभी की निगाहें थीं, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें इस बार के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर रखा है।
मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी अपनी जगह को बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। भारत की तरफ से ग्रेड ए में ऋषभ पंत सहित कुल 6 खिलाड़ी शामिल हैं।

