मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा नगला तराई में निर्माणाधीन मां पूर्णागिरी मंदिर का किया स्थलीय निरीक्षण, गुणवत्ता व समयबद्धता पर दिया विशेष जोर

Spread the love

खटीमा, 12 मई 2025 –प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को खटीमा क्षेत्र के नगला तराई में 2.54 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन मां पूर्णागिरी मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग (RWD) को निर्देश दिए कि मंदिर निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, साथ ही परिसर में शुद्ध पेयजल और शौचालय व्यवस्था की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता हमारी प्राथमिकता है, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों या ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने जिलाधिकारी को विशेष निगरानी रखने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री लोहिया हेड कैम्प कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। श्री धामी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। तत्पश्चात मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा जनपद अल्मोड़ा के लिए प्रस्थान कर गए।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की भारी उपस्थिति रही। उपस्थित प्रमुख जनों में खटीमा विधायक शिव अरोड़ा, काशीपुर के मेयर दीपक बाली, राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, भाजपा नेता गुंजन सुखीजा एवं भवानी भंडारी प्रमुख रहे।

प्रशासनिक स्तर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट, सीओ आरडी मठपाल, भूपेंद्र सिंह धौनी, अधिशाषी अभियंता RWD अमित भारती समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।



Spread the love