
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बैठक का नेतृत्व किया। बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया से कहा कि इस बैठक में अहमदाबाद में पारित प्रस्ताव ”न्याय पथ: संकल्प, समर्पण, संघर्ष” पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी जी ने गुजरात में ‘संगठन सृजन अभियान’ की शुरुआत की है। इस अभियान का मकसद हमारे जिला अध्यक्षों को और मजबूत बनाने का है।” उन्होंने कहा कि हमारा पहला कदम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को नियुक्त करने का होगा।


शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता
गुजरात में 31 मई तक नए अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी।” उन्होंने बताया कि बैठक में तय किया गया है कि गुजरात के बाद दूसरे अलग-अलग राज्यों में ‘संगठन सृजन अभियान’ आयोजित किया जाएगा। रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने देश भर में ‘संविधान बचाओ रैली’ आयोजित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ”25 से 30 अप्रैल तक राज्यों में रैली होगी। इसके बाद तीन से 10 मई तक जिला स्तर पर ऐसी सभाएं होंगी और फिर 11 से 17 मई विधानसभा स्तर पर रैली का आयोजन होगा।” रमेश ने बताया कि 20 से 30 मई घर-घर ‘संविधान बचाओ अभियान’ चलाया जाएगा।
