
सूत्रों के अनुसार, बुधवार की रात लगभग तीन बजे रोहिणी के बहादुर शाह मार्ग पर पुलिस की चार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में चारों बदमाशों को मार गिराया गया। मारे गए गैंगस्टरों में बिहार के सीतामढ़ी जिले के निवासी 25 वर्षीय रंजन पाठक, 25 वर्षीय बिमलेश महतो और 33 वर्षीय मनीष पाठक शामिल हैं। इसके अलावा, 21 वर्षीय अमन ठाकुर, जो दिल्ली के करवाल नगर का निवासी है, भी मारा गया। सभी पर हत्या और डकैती जैसे गंभीर आरोप थे और पुलिस इनकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।



