संस्कृति, श्रद्धा और सनातन परंपरा का उत्सव: श्री गोल्ज्यू मंदिर में श्रावणी रक्षाबंधन पर्व” जय श्री गोल्ज्यू महाराज 🚩शैल सांस्कृतिक समिति रुद्रपुर

Spread the love

शैल सांस्कृतिक समिति, रुद्रपुर
आपकी गरिमामयी उपस्थिति की हार्दिक अभिलाषा

✍️अवतार सिंह बिष्ट,हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी

रुद्रपुर स्थित पावन श्री गोल्ज्यू मंदिर शैल भवन एक बार फिर सनातन श्रद्धा और संस्कृति के महाउत्सव का साक्षी बनने जा रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावणी महापर्व रक्षाबंधन (जन्यो पुन्यो) के पावन अवसर पर, 9 अगस्त 2025, दिन शनिवार को एक विशेष धार्मिक आयोजन किया जा रहा है, जो केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि हमारी आत्मा से जुड़ा आध्यात्मिक आयोजन है।

सुबह 6:30 बजे की मंगल आरती से शुभारंभ होगा, जिसके उपरांत प्रातः 7:00 बजे से पंचांग पूजन एवं ऋषि तर्पण के साथ रक्षाबंधन एवं जनेऊ धारण का आयोजन पूरे विधि-विधान से संपन्न किया जाएगा। इस पुनीत अवसर पर जनेऊ संस्कार, न केवल ब्राह्मणिक परंपरा की पहचान है, बल्कि यह आत्मानुशासन, शुद्धता और ऋषियों के आदर्शों को आत्मसात करने का प्रतीक भी है।

यह पर्व मात्र रक्षाबंधन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा धार्मिक-सांस्कृतिक अनुष्ठान है, जो हमें हमारी वेदिक परंपरा, ऋषि संस्कृति और गुरु परंपरा से जोड़ता है। ऋषि तर्पण के माध्यम से हमारे सनातन ऋषियों—वशिष्ठ, अत्रि, भारद्वाज, अंगिरा, विश्वामित्र, गौतम, जमदग्नि—को समर्पण की भावना के साथ श्रद्धांजलि दी जाती है।

यह आयोजन सनातन धर्म के संरक्षण और प्रचार का प्रतीक है, जहां पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। आज के युग में जब हमारी संस्कृति पर आधुनिकता की आंधी बहा ले जाने को आतुर है, ऐसे में श्री गोल्ज्यू मंदिर जैसे धार्मिक केंद्रों की भूमिका संस्कृति रक्षक की बन जाती है।

इस पावन आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु जनों, युवाओं और परिवारों से सहभागी होने की अपील की गई है। यह अवसर न केवल धर्म को जानने, बल्कि उसे जीने और समझने का भी है। श्री गोल्ज्यू महाराज की कृपा से यह आयोजन आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बनेगा।

अतः समस्त श्रद्धालु जन इस श्रावणी महापर्व पर अपने परिवार सहित पधारें और सनातन संस्कृति की आत्मा से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त करें।

विशेष धन्यवाद:श्री गोल्ज्यू मंदिर सेवा समिति, शैल भवन, रुद्रपुर द्वारा आयोजित इस पावन आयोजन में सनातनी समाज की गरिमा और एकता का दर्शन अवश्य होगा।

शैल सांस्कृतिक समिति, रुद्रपुर
🙏आपकी गरिमामयी उपस्थिति की हार्दिक अभिलाषा🙏श्रावणी महापर्व रक्षाबंधन (जन्यो पुन्यो) के पावन अवसर पर 9 अगस्त 2025, शनिवार को श्री गोल्ज्यू मंदिर शैल भवन, रुद्रपुर में आयोजित पंचांग पूजन, ऋषि तर्पण व जनेऊ संस्कार कार्यक्रम में शैल सांस्कृतिक समिति रुद्रपुर की ओर से सभी सदस्यों, आजीवन सदस्यों एवं शैल परिषद परिवार से आत्मीय अनुरोध है कि आप सपरिवार पधारकर इस पुण्य अनुष्ठान को अपने स्नेह, सहभागिता और आशीर्वाद से गरिमामयी बनाएं।यह आयोजन हमारी सनातनी परंपरा, ऋषि संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक है। समिति का हर सदस्य इस महाआयोजन का अभिन्न अंग है, और आपकी उपस्थिति हम सभी के लिए प्रेरणा एवं आत्मबल की अनुभूति होगी।शुभ समय – प्रातः 6:30 बजे आरती | 7:00 बजे से पूजन व तर्पण

– अध्यक्ष, शैल परिषद
– महासचिव, शैल सांस्कृतिक समिति
– समस्त कार्यकारिणी परिवार

जय श्री गोल्ज्यू महाराज



Spread the love