धीरेंद्र प्रताप आज रुद्रपुर में — सरदार पटेल जयंती पर “भाईचारा एकता सम्मेलन” में होगा एकता का शंखनाद

Spread the love


रुद्रपुर, 29 अक्टूबर 2025।
उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री धीरेंद्र प्रताप आज रुद्रपुर के ऐतिहासिक अंबेडकर पार्क में आयोजित भाईचारा एकता सम्मेलन में भाग लेने हेतु रवाना हो गए हैं। यह सम्मेलन आज सुबह 11:00 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

इस ऐतिहासिक अवसर पर रुद्रपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गाबा तथा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के.पी. शर्मा भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पूर्व मेयर प्रत्याशी मीना शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहेंगी।

कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के महत्वपूर्ण स्तंभ, चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति की केंद्रीय अभियान समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार अवतार सिंह बिष्ट भी प्रतिभाग करेंगे।

सम्मेलन से पूर्व रवाना होते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा —

“जान भी देनी होगी तो दे देंगे, परंतु उत्तराखंड और भारत की एकता व अखंडता को कमजोर नहीं होने देंगे। सरदार पटेल का जीवन हमें यही सिखाता है कि जाति, धर्म या वर्ग के नाम पर समाज को बांटना देशद्रोह से कम नहीं है।”

भाईचारा एकता सम्मेलन का यह आयोजन ऐसे समय में हो रहा है जब प्रदेश और देश में साम्प्रदायिकता का जहर फैलाने की कोशिशें हो रही हैं। कांग्रेस नेताओं का यह प्रयास उत्तराखंड की सांप्रदायिक एकता, सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय अखंडता के प्रति एक सशक्त संदेश माना जा रहा है।



Spread the love