
रुद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सोमवार को कैंप कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से मासिक स्टाफ बैठक लेते हुए राजस्व अधिकारियों को न्यायालय में नियमित रूप से बैठकर लंबित वादों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरसीएमएस पोर्टल पर सभी मामलों को समय पर अपडेट करने पर भी जोर दिया।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
डीएम ने कहा कि पुराने वादों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। साथ ही शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि बड़े बकायदारों से सख्ती से वसूली की जाए और उनकी सूची तहसीलों के साथ ही नगर निकायों में भी सार्वजनिक की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना ठोस वसूली प्रयास के आरसी वापस करने की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा।
बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके स्तर से जारी होने वाले सभी प्रकार के प्रमाण पत्र तय समयावधि के भीतर निर्गत किए जाएं। साथ ही चकबंदी और बंदोबस्ती कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, सीएम जन समर्पण पोर्टल, मजिस्ट्रियल जांच, आयोग व रिट याचिका संदर्भ, ऑडिट आपत्तियां और पेंशन प्रकरणों की आख्या रिपोर्टिंग भी समयसीमा के भीतर भेजने को कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, तुषार सैनी, गौरव पांडेय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गणेश आर्या सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार व संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।


