जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया !रुद्रपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश, ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षा कार्यों की समीक्षा, शहर की मुख्य सड़कों का होगा चौड़ीकरण

Spread the love

रुद्रपुर, 18 जून 2025 – मानसून की दस्तक के साथ ही रुद्रपुर में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने की। बैठक में सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बारिश से पहले सभी नालों और पुलियों की सफाई के निर्देश

एडीएम पंकज उपाध्याय ने सख्त लहजे में कहा कि वर्षा ऋतु आरंभ हो चुकी है, अतः लोक निर्माण विभाग (PWD), नगर निगम, सिंचाई विभाग और अन्य संबंधित महकमों को नालियों, नालों, पुलियों और कलर्वटों की पूर्ण सफाई सुनिश्चित करनी होगी ताकि जलभराव से यातायात बाधित न हो।

13 में से 12 ब्लैक स्पॉट्स पर पूर्ण हुए सुरक्षात्मक कार्य

परिवहन विभाग और सड़क महकमों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 13 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए थे, जिनमें से 12 पर आवश्यक सुरक्षात्मक कार्य पूरे कर लिए गए हैं। शेष एक ब्लैक स्पॉट चारूबेटा (एनएच हल्द्वानी खण्ड) क्षेत्र में है, जहां सड़क चौड़ीकरण हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

खतरनाक कट और अंधे मोड़ों पर विशेष ध्यान

एडीएम ने खतरनाक कटों को तत्काल बंद करने और सभी मोड़ों व डायवर्जनों पर कैट आई, रिफ्लेक्टर व साइनेज लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी विभागों को ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, नशे में वाहन चलाने, मोबाइल के उपयोग और माल वाहनों में यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगाने हेतु सघन प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश दिए।

दुर्घटनाप्रवण क्षेत्रों में साइनबोर्ड व स्पीड लिमिट अनिवार्य

सभी राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि दुर्घटनाओं की आशंका वाले क्षेत्रों में उचित साइनेज, स्पीड लिमिट बोर्ड और चेतावनी संकेत लगाए जाएं। इसके साथ ही सड़कों पर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले विद्युत पोल, ट्रांसफॉर्मर, यूनिपोल, होर्डिंग्स आदि को हटाने की कार्यवाही भी की जाएगी।

शहर में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

शहर के सभी चौराहों और मुख्य मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया है। खराब स्ट्रीट लाइटों को जल्द से जल्द मरम्मत या बदला जाए ताकि रात्रि में दुर्घटनाओं की संभावना कम हो।

स्कूलों में हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर जागरूकता अभियान

एआरटीओ और पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि छात्र-छात्राओं के माध्यम से हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपायों को जन-सामान्य तक पहुंचाने के लिए विद्यालयों में विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाएं।

डीडी चौक से गाबा चौक तक रोड चौड़ीकरण की तैयारी

मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत रुद्रपुर शहर के गाबा चौक से डीडी चौक (काशीपुर बाईपास) तक सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया को तेजी से लागू करने की बात कही गई। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया है कि वह अतिक्रमण चिन्हित कर सूची प्रशासन को सौंपे ताकि नगर निगम द्वारा नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटवाए जा सकें। साथ ही, इस परियोजना के दौरान विद्युत, जलसंस्थान, गैस पाइप लाइन और फाइबर केबल की शिफ्टिंग की भी योजना बनाई जाएगी।

यातायात सुधार के लिए चौराहों और सड़कों का भी होगा चौड़ीकरण

शहर में जाम की समस्या को देखते हुए एडीएम ने उप जिलाधिकारियों, परिवहन और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्रमुख चौराहों और सड़कों के चौड़ीकरण के प्रस्ताव तैयार करें और प्रस्तुत करें।

बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित

इस महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निहारिका तोमर, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, ओसी गौरव पाण्डेय, एसीएमओ डॉ. हरेन्द्र मलिक, अधीक्षण अभियंता हरीश कुमार, विद्युत विभाग के शेखर चन्द्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता ओपी सिंह, एसके अग्रवाल, अरुण कुमार, एआरटीओ पूजा नयाल, विमल पांडे, मोहित कोठारी, एनएचएआई की प्रबंधक मीनू, सहायक अभियंता पीसी पंत व प्रेम प्रकाश समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही उपजिलाधिकारी और नगर निकायों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े।

– रिपोर्ट: अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

(शैल ग्लोबल टाइम्स / हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स)


Spread the love