काशीपुर, 24 मई 2025उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह शनिवार को अपने जनपद भ्रमण के तहत काशीपुर पहुंचे। दोपहर ठीक 2 बजे वे मंडी विश्रामगृह पहुंचे, जहां उनका प्रशासनिक अधिकारियों ने पारंपरिक एवं गरिमामय स्वागत किया।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह
राज्यपाल के आगमन पर जिलाधिकारी श्री नितिन सिंह भदौरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें स्वागत किया। इसके पश्चात राज्यपाल महोदय को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
संक्षिप्त विश्राम के उपरांत राज्यपाल महोदय ने अपराह्न 3:15 बजे काशीपुर से कार द्वारा राजभवन, नैनीताल के लिए प्रस्थान किया।
इस अवसर पर प्रशासन और पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें पुलिस अधीक्षक निहारिका तोमर, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, एएसपी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, कौस्तुभ मिश्रा, सी.एस. चौहान, क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह, आर.डी. मठपाल तथा तहसीलदार सुभांगनी आदि शामिल रहे।
राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दिया।

