हल्द्वानी। कुमाऊं, एसएसजे और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने शनिवार से पंजीकरण को समर्थ पोर्टल खोल दिया है।संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह

Spread the love

इसके जरिये विद्यार्थी तीनों राज्य विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन करा सकते हैं। हालांकि, पोर्टल पर अभी सिर्फ रजिस्ट्रेशन ही कराया जा सकता है।

इसमें एक जून से विश्वविद्यालय, कालेज और पाठ्यक्रम के चयन का विकल्प दिया जाएगा। फिलहाल प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी डा. एसके सिंह ने बताया कि कुमाऊं, एसएसजे और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रवेश पंजीकरण एक ही पोर्टल से होंगे। दो चरणों में प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

पहला पंजीकरण और दूसरा आवेदन होगा। इसमें रजिस्ट्रेशन का चरण शुरू कर दिया गया है। विद्यार्थी समर्थ पोर्टल पर ईमेल और मोबाइल नंबर से पंजीकरण कराते हुए प्रोफाइल बनाएंगे। इसके बाद 50 रुपये का आनलाइन भुगतान करने पर प्रक्रिया पूरी होगी। एक जून से आवेदन का दूसरा चरण शुरू होगा।

पंजीकरण के समय बनाई आइडी से लागिन करना होगा। इसमें संस्थान और कोर्स चुनने होंगे। डा. सिंह ने बताया कि विद्यार्थी एक बार पंजीकरण करने के बाद तीनों राज्य विश्वविद्यालयों के कैंपस और संबद्ध कालेजों में से किसी भी 10 में प्रवेश आवेदन कर सकेंगे।

इस वेबसाइट से करें पंजीकरण

ukadmission.samarth.ac.in

ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करने में बरतें सावधानी

डा. सिंह ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। परीक्षा फार्म भरने से लेकर परिणाम देखने तक की प्रक्रिया समर्थ से ही होनी है। इसलिए छात्र-छात्राएं पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी ही दर्ज करें, ताकि समय-समय पर सूचनाएं दी जा सकें। साथ ही अन्य जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरने को कहा।


Spread the love