हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स रिपोर्ट रुद्रपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का मॉडल बन रहा जिला अस्पताल, डीएम नितिन भदौरिया ने दिए ठोस निर्देश

Spread the love

रुद्रपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का मॉडल बन रहा जिला अस्पताल, डीएम नितिन भदौरिया ने दिए ठोस निर्देश

रुद्रपुर, 17 अप्रैल 2025।

शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ऊधमसिंह नगर जिला लगातार सतर्क और सजग बना हुआ है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त पहल से रुद्रपुर समेत जिलेभर के अस्पताल अब उत्कृष्ट सेवाओं की दिशा में लगातार अग्रसर हैं। हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रुद्रपुर जिला अस्पताल और उसके अंतर्गत आने वाले प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां मरीजों को सभी जरूरी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इसी क्रम में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की समीक्षा बैठक लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में दवाएं, जांच सुविधाएं और चिकित्सा उपकरण समय पर सुनिश्चित किए जाएं ताकि किसी भी मरीज को इलाज के लिए भटकना न पड़े।

स्वास्थ्य सुविधाओं में धन की कोई कमी नहीं

डीएम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है, इसलिए जनस्वास्थ्य को लेकर धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि वे एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने अस्पतालों के विकास की कार्ययोजना तैयार कर सीएमओ को प्रस्तुत करें।

मुख्यमंत्री की चिंता: बढ़ते मोटापे पर नियंत्रण की जरूरत

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रदेश में बढ़ रहे मोटापे को लेकर गंभीर हैं। इस दिशा में जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए और मरीजों की काउंसलिंग कर उन्हें मोटापा कम करने के लिए प्रेरित किया जाए।

गर्भवती महिलाओं की देखरेख पर विशेष जोर

उन्होंने सभी चिकित्सालयों को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं का 100% पंजीकरण, समय से जांच, दवा वितरण और टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की ट्रैकिंग कर संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाए। इस कार्य में आशा कार्यकर्ताओं की सक्रियता भी जरूरी है। जिन क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा संस्थागत प्रसव नहीं बढ़ाया गया है, उनके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए।

बच्चों की स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण को लेकर सख्ती

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चिकित्सा टीमें स्कूलों में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करें और उसका डेटा ऐप में फोटो सहित अपलोड करें। गदरपुर, काशीपुर और रुद्रपुर में RBSK की टीमों द्वारा लापरवाही पर डीएम ने सख्ती दिखाई और उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए।

डेंगू और मलेरिया से पहले ही हो तैयारी

गर्मियों के साथ ही डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के प्रति भी चेताया गया है। डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि अभी से रोकथाम और जागरूकता अभियान शुरू कर दिए जाएं।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर और सोलर प्लांट योजना

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने अनिमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 6 माह से 59 माह तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली देने के निर्देश दिए। साथ ही जिले के सभी चिकित्सा उपकेंद्रों को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में परिवर्तित करने और हर अस्पताल में सोलर प्लांट लगाने की योजना पर तेजी से काम करने की बात कही।

बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. सिन्हा, एसीएमओ डॉ. एस.पी. सिंह, डॉ. हरेन्द्र मलिक, डॉ. राजेश आर्या, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. आर.एस. श्रीवास्तव, डीपीओ हेमा कांडपाल, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, एमओआईसी और अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स की विशेष टिप्पणी:

रुद्रपुर सहित ऊधमसिंहनगर जिले में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार बेहतर हो रही हैं। डिजिटल मॉनिटरिंग से लेकर हर स्तर पर जवाबदेही तय की जा रही है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की यह सक्रियता राज्य के अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा बन सकती है। अगर इस गति और सतर्कता के साथ कार्य किया गया तो निकट भविष्य में रुद्रपुर और ऊधमसिंहनगर उत्तराखंड का स्वास्थ्य मॉडल जिला बनकर उभरेगा।



Spread the love