मैराथन में उत्साह के साथ दौड़े सैकड़ों युवा

Spread the love


रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की कड़ी में रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मनोज सरकार स्टेडियम से शुरू हुई इस दौड़ में 1000 से अधिक युवाओं ने उत्साह और जोश के साथ भागीदारी की।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

मैराथन का शुभारंभ भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह एवं सांसद अजय भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ के दौरान युवा धावकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। खेल भावना से सराबोर प्रतिभागियों ने ‘विकसित भारत’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘नशामुक्त भारत’ का संदेश देते हुए समाज को जागरूक किया।

दौड़ के समापन पर विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सौरभ रावत प्रथम, धीरज द्वितीय और शोभित तृतीय स्थान पर रहे। शीर्ष विजेताओं को नगद पुरस्कार और स्मृति चिह्न दिए गए, जबकि अन्य 20 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर सभी युवाओं को नशामुक्त समाज बनाने की शपथ भी दिलाई गई।

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि इस मैराथन का उद्देश्य केवल दौड़ तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण, नशामुक्ति, स्वास्थ्य और सकारात्मक जीवन मूल्यों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि ‘खेलो इंडिया’, ‘फिट इंडिया अभियान’ और ‘प्रधानमंत्री युवा कौशल योजना’ जैसी पहलें युवाओं को खेल और स्वास्थ्य के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने के अवसर दे रही हैं।

भाजयुमो राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का अभियान है। उन्होंने युवाओं से नशे के खिलाफ संकल्प लेने और शिक्षा, खेल एवं सेवा कार्यों में योगदान देने का आह्वान किया।

महापौर विकास शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार, खेल और स्टार्टअप की दिशा में नए अवसर दे रही है। उन्होंने कहा कि नशा समाज की जड़ों को खोखला करता है, इसलिए युवाओं को खेल, शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ना बेहद जरूरी है।

कार्यक्रम का सफल संचालन बिट्टू चौहान ने किया। इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सेक्सेना, जिला महामंत्री तरुण दत्ता, महापौर विकास शर्मा, विपिन जालोत्रा, प्रमोद मित्तल, मोर सिंह यादव, विजय तोमर, मुकेश पाल, ममता त्रिपाठी, साधना शर्मा, शशांक बिष्ट, विवेक दीप सिंह, नीरज पंत, विशाल चौहान, पारस, उमेश कुमार, मनीष गोस्वामी, नवजोत, रचित सिंह, केके त्रिपाठी, दीपक गंगवार, दीपक राठौर, अजीत, सोनू नेगी, हर्ष, विशाल, नितिन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।



Spread the love