
काशीपुर, 10 जुलाई 2025।गुरुवार सुबह काशीपुर स्थित सूर्य फैक्ट्री में अचानक बड़ा हादसा हो गया। करीब 10:30 बजे फैक्ट्री परिसर में हाइड्रोजन गैस का सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। हादसे में एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल नगर के आयुष्मान चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।


घटना की सूचना मिलते ही मंडलायुक्त एवं सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, और सीएमओ डॉ. के. के. अग्रवाल आयुष्मान चिकित्सालय पहुंचे। अधिकारियों ने घायलों से बातचीत की और चिकित्सकों से घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
मंडलायुक्त दीपक रावत ने बताया कि घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री से भी वार्ता हो चुकी है, और मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। यदि किसी घायल को उच्च चिकित्सा संस्थान में रेफर करने की आवश्यकता होगी, तो तुरंत व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लगातार अस्पताल में उपस्थित रहने और घायलों के इलाज पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने फैक्ट्री में राहत-बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी रवाना कर दिया है।
घटना के वक्त महापौर दीपक बाली, एडीएम पंकज उपाध्याय, एडीएम अभय प्रताप सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
हादसे ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों और गैस सिलेंडर के रख-रखाव में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। श्रमिकों और स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा उपायों का अभाव रहा है और कई बार अधिकारियों को इस ओर ध्यान दिलाया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि हादसा तकनीकी खामी से हुआ या मानवीय लापरवाही के चलते। फिलहाल मृतक के परिजनों और घायलों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने और घायलों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

