I ND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त देखा जाए तो ओपनर खिलाड़ियों की भरमार है जहां मैनेजमेंट के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है, जो भारत को दमदार शुरुआत दिला सकते हैं।

Spread the love

इसमें एक नाम संजू सैमसन का भी नजर आता है, जिन्होंने कई मौके पर भारत के लिए मैच विनिंग पारी खेली है।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट

इस साल अगस्त के महीने में टीम इंडिया को बांग्लादेश (IND vs BAN) का दौरा करना है, जहां पर टी-20 सीरीज खेली जानी है, लेकिन इस सीरीज से संजू सैमसन का पत्ता कटता नजर आ रहा है और उन्हें यहां कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में धमाल मचाने वाला एक धाकड़ ओपनर रिप्लेस कर सकता है।

IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे से बाहर हुए संजू सैमसन

संजू सैमसन को टीम से बाहर करने का मैनेजमेंट के पास इस वक्त सबसे बड़ा कारण यह है कि वह लगातार अपनी इंजरी के कारण टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। इस सीजन आईपीएल में भी उन्हें अपनी चोट के कारण कई मैच हारने पड़े और उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं दिखाया है। यही वजह है कि आने वाले समय में उनके लिए जो टीम इंडिया (IND vs BAN) में मौके बन रहे थे, वह अब उनके हाथ से निकलते जा रहा है,

क्योंकि मैनेजमेंट एक ऐसे खिलाड़ी को बिल्कुल भी टीम में शामिल नहीं करना चाहेगी जो खराब इंजरी की वजह से बीच में बाहर हो। अब उनकी जगह पर आईपीएल में धमाल मचाने वाले एक ओपनर बल्लेबाज को मौका मिलता नजर आ रहा है जिन्होंने पूरे आईपीएल सीजन के दौरान अपनी दमदार पारी से मैनेजमेंट को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। दरअसल आने वाले समय में जो टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, उसके लिए मैनेजमेंट ने अभी से ही रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है।

इस ओपनर खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

हम यहां जिस धाकड़ खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं प्रियांश आर्य हैं जिन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू करते हुए कई धमाकेदार पारी खेली है। यही वजह है कि संजू सैमसन के जगह बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।

इस सीजन इस खिलाड़ी ने 12 मैच खेलते हुए कुल 356 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक भी मौजूद है। इस खिलाड़ी के होने से टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी और ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी होगा जो किसी भी वक्त टीम के लिए आक्रामक पारी खेल सकता है। यही वजह है कि संजू सैमसन के ऊपर इस खिलाड़ी को टीम में महत्व दिया जाएगा।

🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ

Spread the love