नैनीताल की शांति बिगाड़ने वालों पर गिरेगी कानून की गाज: IG रिधिम अग्रवाल बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर चलेगा 15 दिवसीय अभियान, सोशल मीडिया पर भी सख्त निगरानी

Spread the love

नैनीताल सहित पूरे कुमायूँ मंडल की शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। विगत दिनों नैनीताल में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद आज कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में कुमायूँ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती रिधिम अग्रवाल की अध्यक्षता में एक वर्चुअल गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत समस्त राजपत्रित अधिकारी शामिल रहे।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड) एसडी

IG रिधिम अग्रवाल ने इस गोष्ठी में स्पष्ट निर्देश दिए कि नैनीताल जैसे सौहार्दपूर्ण और शांत शहर की गरिमा को भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों पर सबसे सख्त कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

सोशल मीडिया पर निगरानी होगी तेज

IG महोदया ने सोशल मीडिया के जरिये झूठी, भ्रामक एवं भड़काऊ खबरें फैलाने वालों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को और अधिक सक्रिय करने को कहा, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह, साम्प्रदायिक तनाव या असत्य जानकारी पर तुरंत कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि चिन्हित आरोपियों पर त्वरित एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

बाहरी व्यक्तियों पर चलेगा सघन सत्यापन अभियान

श्रीमती अग्रवाल ने क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाहरी व्यक्तियों—जैसे किरायेदार, घरेलू नौकर, होटलों में कार्यरत कर्मचारी, ठेले-फेरीवाले आदि—के सत्यापन को बेहद जरूरी बताया। इसके लिए 15 दिन का सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान कर उनका आधार कार्ड, निवास प्रमाण और मूल थाने से सत्यापन कराया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

पर्यटक बेहिचक कुमायूँ आएं: पुलिस पूरी तरह मुस्तैद

IG रिधिम अग्रवाल ने कहा कि नैनीताल, रानीखेत, अल्मोड़ा, कौसानी, मुनस्यारी और पिथौरागढ़ जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। कुमायूँ आने वाले पर्यटक निडर होकर घूमने आएं, उन्हें किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस सन्देश को सोशल मीडिया और स्थानीय माध्यमों के जरिये व्यापक स्तर पर प्रचारित किया जाए, ताकि भ्रम की स्थिति न बने और पर्यटन प्रभावित न हो।

गोष्ठी में प्रमुख अधिकारी रहे शामिल

इस वर्चुअल बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा सहित दोनों जनपदों के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी शामिल रहे। सभी को क्षेत्रीय शांति बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया कि वे निरंतर निगरानी रखें और संवेदनशील स्थानों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें।



Spread the love