स्वस्थ नारी, सशक्त भारत’ पखवाड़े में 170 स्वास्थ्य शिविर, 8400 लोगों ने लिया लाभ

Spread the love


रुद्रपुर। ‘स्वस्थ नारी, सशक्त भारत’ स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जनपद में शनिवार, 28 सितंबर को 170 बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 8400 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

शिविरों में की गई स्क्रीनिंग के दौरान हाइपरटेंशन के 5687, मधुमेह के 5626, सर्वाइकल कैंसर के 2, ब्रेस्ट कैंसर के 1958 तथा ओरल कैंसर के 4936 लोगों की जांच की गई। वहीं, ई–रक्तकोष हेतु 14 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 6 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर योगदान दिया।

कैंपों में 635 गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप किया गया। 822 किशोरियों को माहवारी स्वच्छता संबंधी परामर्श, जबकि 170 बच्चों को पोषण संबंधी काउंसिलिंग दी गई। इसके अलावा 62 लाभार्थियों को एमसीपी कार्ड वितरित किए गए तथा 2017 लोगों की टीबी जांच की गई।

शिविरों में 3966 लोगों को जनस्वास्थ्य की जानकारी भी प्रदान की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने बताया कि पखवाड़े के अंतर्गत शिविरों का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने सभी अधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि “कोई भी लाभार्थी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे।”



Spread the love