IPL 2025 में 72 घंटों में हर वो चीज होती दिखी, जिसे देखने के लिए क्रिकेट फैंस बेताब रहे हैं. रोमांच का डबल नहीं ट्रिपल डोज फैंस को मिला है. और, ये सिलसिला अगर यूं ही चलता तो फिर सवाल है कि फैंस का क्या होगा?

Spread the love

अब सवाल है कि 72 घंटे में हुआ क्या-क्या? तो इसका जवाब है वो सब जिसने IPL 2025 के मिजाज को बदल दिया. 72 घंटे पहले तक जो लीग सिर्फ हाई स्कोरिंग मैचों का घर बनकर रह गई थी. उसमें उन 72 घंटों में सुपर ओवर का रोमांच नजर आया, धोनी का फीनिशिंग टच देखने को मिला और अब तक का सबसे छोटा स्कोर भी डिफेंड होता दिखा.

शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

14 अप्रैल को धोनी- द फिनिशर

IPL 2025 के जिन 72 घंटों की बात हम कर रहे हैं, उसकी शुरुआत 14 अप्रैल यानी सोमवार की शाम से होती है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का मैच था. पहले खेलते हुए लखनऊ ने चेन्नई को 167 रन बनाने का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 19.3 ओवर में जीता था. इस मैच में IPL 2025 में पहली बार क्रिकेट फैंस को फिनिशर धोनी का अंदाज देखने को मिला. धोनी ने सिर्फ 11 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाते हुए मैच को खत्म किया था.

15 अप्रैल को सबसे छोटा टोटल डिफेंड

14 अप्रैल को धोनी का फिनिशर वाला अंदाज दिखा तो 15 अप्रैल की शाम IPL इतिहास का सबसे छोटा टोटल पंजाब किंग्स के नए घर मुल्लांपुर में डिफेंड होता दिखा. इस मैच के रोमांच ने सबको दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया था. हुआ ये था कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए सिर्फ 111 रन बनाए थे. IPL में इतना छोटा स्कोर पहले कभी डिफेंड नहीं हुआ था. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत को पक्का माना जा रहा था. लेकिन पंजाब किंग्स ने हार ना मानते हुए इस स्कोर को डिफेंड कर सबको चौंका दिया. चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए. KKR की टीम 95 रन पर ढेर हो गई.

16 अप्रैल को IPL 2025 का पहला सुपर ओवर

फिर जो 16 अप्रैल की शाम हुआ, वो रहा सुपर ओवर का रोमांच. IPL 2025 का पहला सुपर ओवर. 20-20 ओवर के खेल के बाद दिल्ली और राजस्थान दोनों ने 188-188 रन बनाए. उसके बाद सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 12 रन का लक्ष्य दिया, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने चौथी ही गेंद पर हासिल कर मुकाबला जीत लिया.


Spread the love