त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में 40 विकासखंडों में 28 जुलाई को होने वाले मतदान के दृष्टिगत प्रचार का शोर शनिवार शाम पांच बजे थम जाएगा। शनिवार से ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो जाएगी।

Spread the love

द्वितीय चरण में 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।मौसम विभाग ने 28 जुलाई को देहरादून, टिहरी, नैनीताल व बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी और पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़ व ऊधम सिंह नगर जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। इसे देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग भी विशेष सतर्कता बरत रहा है।✍️ अवतार सिंह बिष्ट विशेष संवाददाता, हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 24 जुलाई को 89 विकासखंडों में मतदान हुआ था। इसमें 68 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। पोलिंग पार्टियां भी मतदान संपन्न कराने के बाद सकुशल लौट आई हैं। अब द्वितीय चरण में 28 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार के अनुसार पोलिंग पार्टियों की रवानगी शनिवार से शुरू होगी। चुनाव प्रेक्षक, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारी द्वितीय चरण के चुनाव के लिए मोर्चा संभाल चुके हैं। उन्होंने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान के दृष्टिगत सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

इन पदों के लिए 28 जुलाई को मतदान

पद

संख्या

प्रत्याशी
जिला पंचायत सदस्य 149 716
क्षेत्र पंचायत सदस्य 1225 4214
ग्राम प्रधान 2726 7833
ग्राम पंचायत सदस्य 933 1988

Spread the love