ऊधमसिंह नगर में पंचायत चुनाव को लेकर नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री से 10.79 लाख रुपये की आय

Spread the love

रुद्रपुर, 01 जुलाई 2025।त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को लेकर ऊधमसिंह नगर जिले में नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री तेज़ी से जारी है। 1 जुलाई 2025 तक विभिन्न पदों के लिए कुल 5790 नाम निर्देशन पत्र बेचे गए, जिससे 10,79,775 रुपये की नकद आय हुई है।

जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा नोडल, डाटा मैनेजमेंट एवं कम्यूनिकेशन प्लान इकाई से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए सर्वाधिक 1944 नाम निर्देशन पत्र बिके, जिससे 2,00,100 रुपये की राशि प्राप्त हुई। वहीं प्रधान ग्राम पंचायत पद के लिए 2104 फॉर्म बिके, जिससे 4,71,250 रुपये की आय हुई।

अन्य विवरण इस प्रकार हैं:

  • सदस्य क्षेत्र पंचायत: 1374 नामांकन पत्र बिके, कुल आय 3,03,800 रुपये
  • सदस्य जिला पंचायत: 368 नामांकन पत्र बिके, कुल आय 1,04,625 रुपये
  • ऑनलाइन माध्यम से किसी भी पद के लिए अब तक कोई भी धनराशि जमा नहीं हुई है, यानी सभी राशि नकद रूप में ही जमा की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री से प्राप्त यह आंकड़ा केवल प्रारंभिक चरण का है, और आगामी दिनों में इसमें और बढ़ोत्तरी की संभावना है। इससे यह संकेत भी मिलता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय नेतृत्व को लेकर लोगों में उत्साह है और पंचायत चुनावों को लेकर राजनीतिक सक्रियता बढ़ी है।

—रिपोर्ट: अवतार सिंह बिष्ट

(हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स / शैल ग्लोबल टाइम्स)


Spread the love