भारत अभी तक अपने लिए पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट की तलाश पूरी नहीं कर पाया है। इस बीच अमेरिका से खबर है कि ट्रंप प्रशासन छठी पीढ़ी के फाइटर जेट की अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहली एंट्री की तैयारी कर रहा है।

Spread the love

अमेरिकी के स्टील्थ फाइटर जेट F-47 को अपना पहला खरीदार जल्द ही मिल सकता है। रिपोर्ट बताती हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान को बोइंग के छठी पीढ़ी के फाइटर जेट की पेशकश की है। यह जानकारी उन रिपोर्टों के बीच आई है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका ग्लोबल कॉम्बैट प्रोग्राम (GCAP) में जापान की भागीदारी से खुश नहीं है।
संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट

GCAP पर जापान को संदेह

अमेरिका का छठी पीढ़ी का लड़ाक जेट कार्यक्रम इटली, जापान और ब्रिटेन के साथ संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है। बीती 30 मई को समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने रिपोर्ट में बताया था कि जापान को इस बात पर संदेह है कि GCAP अपने 2035 के रोलआउट लक्ष्य को पूरा कर पाएगा। इससे टोक्यों को अपने हवाई अंतराल को भरने के लिए दूसरी लड़ाकू विमानों पर मजबूर होना पड़ सकता है। दो उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि जापान के पास अधिक F-35 खरीदना या मौजूदा F-15 बेड़े को अपग्रेड करना विकल्प हो सकते हैं।

ट्रंप ने फोन कॉल पर की पेशकश

यूरेशियन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अगर अमेरिका के F-47 ऑफर किए जाने के बाद जापान अपने बेड़े में छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमान को शामिल करने पर विचार कर सकता है। जापानी अखबार असाही शिंबुन की रिपोर्ट में बताया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने 23 मई को जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ फोन कॉल के दौरान F-47 की पेशकश की है। इशिबा प्रशासन के सूत्रों के हवाले से बताया कि यह कॉल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के अनुरोध पर आयोजित की गई थी।
बातचीत के दौरान ट्रंप ने अमेरिका-जापान सैन्य गठबंधन पर चर्चा की और एफ-47, एफ-22 रैप्टर और एफ-35 लड़ाकू विमान के उन्नत संस्करण का उल्लेख किया। ट्रंप ने इशिबा से पूछा कि क्या वह अमेरिका के इन बेहतरीन विमानों को देखना चाहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप ने कहा कि वह जापान के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ’ विमान लाएंगे।

ट्रंप ने दिया छठी पीढ़ी के फाइटर का कॉन्ट्रैक्ट

डोनाल्ड ट्रंप ने इसी साल मार्च में बोइंग को छठी पीढ़ी के फाइटर जेट को बनाने का अनुबंध दिया था। इस दौरान उन्होंने फाइटर जेट के निर्यात संस्करण का भी जिक्र किया था। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सहयोगी NGAD फाइटर के निर्यात संस्करण को प्राप्त करने के लिए लगातार कॉल कर रहे हैं। उन्होंने कहा था, हम इसे कुछ सहयोगियों को बेचेंगे… शायद कमजोर संस्करण। हम उन्हें लगभग 10 प्रतिशत कम करना चाहेंगे। यह शायद में आता है, क्योंकि किसी दिन शायद वे हमारे सहयोगी नहीं होंगे।


Spread the love