इस जंग के ऐलान के बाद अब खबरें हैं कि तेहरान के सारे आर्सेनल का मुंह अब इजरायल की ओर खुल गया है. इजरायल पर ईरान के हमले तेज हो सकते हैं. इस बीच खबरें आ रही हैं कि इजरायल और अमेरिका के हमलों में ईरान की न्यूक्लियर साइट से रेडिएशन लीक हो रहा है. अगर ऐसा हुआ तो ये ईरान के लिए वाकई बहुत बुरी खबर है. ऐसी खबरों पर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का बयान आया है.


आईएईए ने क्या कहा?
ऐसी खबरों पर साफ-साफ कुछ कहने के बजाए अंतरराष्ट्रीय संस्था आईएईए का अहम बयान आया है. IAEA ने अपने बयान में कहा, हमें मिली जानकारी के मुताबिक ईरान में दो सेंट्रीफ्यूज उत्पादन सुविधाओं, TESA करज वर्कशॉप और तेहरान रिसर्च सेंटर को निशाना बनाया गया है. दोनों साइटें पहले JCPOA के हिस्से के रूप में IAEA की निगरानी और सत्यापन के अधीन थीं. तेहरान साइट पर एक इमारत को नुकसान पहुंचा, जहां एडवांस सेंट्रीफ्यूज रोटर का निर्माण और परीक्षण होता था. वहीं करज में, 2 बिल्डिंग तबाह हो गईं जहां विभिन्न सेंट्रीफ्यूज के एलिमेंट्स का निर्माण होता था.’
इजरायल के हमले जारी
इजरायल ने बुधवार को भी ईरान पर ताबड़तोड़ हमले किए. इजरायल ने ईरान के कई शहरों पर अपने 50 से ज्यादा फाइटर जेट्स से हमला किया. इजरायली एयरस्ट्राइक में ईरान के 585 लोगों की मौत, 1326 लोगों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है.
ईरान की पूर्व राजशाही का बयान
इजरायल ईरान युद्ध के बीच ईरान के पूर्व राजा के साहबजादे का बड़ा बयान आया है. रेजा पहलवी ने कहा, अब ईरान को वापस लेने का समय आ गया है. इस्लामिक रिपब्लिक खत्म हो चुका है. इजरायल-ईरान जंग के बीच दुनिया 2 खेमों में बंटी नजर आ रही है. अमेरिका ने कहा, ईरान को अब सरेंडर करना ही होगा. वहीं नॉर्थ कोरिया ने कहा है कि लड़ाई में तेहरान अकेला नहीं है उसके साथ कई लोग हैं. वहीं चीन ने कहा है तनाव के लिए इजरायल जिम्मेदार है.

