किस्तम हमारे साथ थी लेकिन..” हारे हुए मैच में जीतने के बाद शुभमन गिल फूले नहीं समाए, बताया कहां पलटी बाजी!संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

Spread the love


Shubman Gill: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 56वां मैच मुंबई और गुजरात के बीच वानखेड़े में खेला गया. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या को पहले बल्लेबाजी का करने न्योता दिया.
मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग की और निर्धारित 20 ओवर्स में 155 रन बनाए. वहीं इस गुजरात ने 18 ओवर्स में 6 ने विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए. . अंत में गुजरात को जीत के लिए 12 गेंदों में 24 रन चाहिए थे. लेकिन मुकाबले में बारिश में बारिश ने अपनी कई बार दस्तक दी. जिसकी वजह से मैच को रोकना पड़ा. वहीं GT डीएलएस पर 5…

Shubman Gill: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 56वां मैच मुंबई और गुजरात के बीच वानखेड़े में खेला गया. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या को पहले बल्लेबाजी का करने न्योता दिया. मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग की और निर्धारित 20 ओवर्स में 155 रन बनाए. वहीं इस गुजरात ने 18 ओवर्स में 6 ने विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए. . अंत में गुजरात को जीत के लिए 12 गेंदों में 24 रन चाहिए थे. लेकिन मुकाबले में बारिश में बारिश ने अपनी कई बार दस्तक दी.

जिसकी वजह से मैच को रोकना पड़ा. वहीं GT डीएलएस पर 5 रन पीछे रही. मैच को 12.25 बजे तक खत्म होना चाहिए था. मगर बारिश नहीं रूकी. जिसकी वजह से गुजरात को डकवर्थ-लुईस (Duckworth-Lewis Method के नियम के चलते 6 गेंदों में 15 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे GT ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. मैच के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कह दी ये दिलचस्प बात…

Shubman Gill ने मैच के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

गुजरात टाइटंस के पास मुंबई को हराने का सुनहरा मौका था. इस जीत के साथ जीटी अंक तालिका में 16 अंकों के साथ टॉप भी पहुंच सकती थी. लेकिन, बारिश ने उनके इस सपने पर पानी फे दिया. हालांकि, गुजरात को डकवर्थ-लुईस विधि (Duckworth-Lewis Method के नियम के चलते मुंबई से पांच रनों से हार मिली.

इस हार हार के बाद कप्तान टीम के प्रदर्शन से काफी निराश नजर आए. साथ उन्होंने मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी को जीत का श्रेय दिया. पोस्ट मैच प्रेजेंटशन के दौरान शुभमन गिल ने बातचीत के दौरान कहा,

”बारिश रूकने के बाद हमें दो मिनट से पहले मौका मिला. और हमने इसे भुनाया. जब मैच आखिरी गेंद तक जाता है और आप 150 रन का पीछा करते हैं, तो हर योगदान महत्वपूर्ण हो जाता है. इस तरह की जीत आपको आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में आगे ले जाती है. राशिद चोट से वापस आए, यह आसान नहीं है, वह नेट्स में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और आज उन्हें गेंदबाजी देख अच्छा लगा. इस तरह के विचार मन में आ सकते हैं, लेकिन हमें हर मैच को वैसे ही लेना चाहिए जैसा वह है. यह तब होता है जब आप खेल में उतरते हैं और अपना सबकुछ दे देते हैं.”

गिल पर लगे धीमी बल्लेबाजी करने आरोप, मैच के बाद दी सफाई

गुजरात के गेंदबाजों ने मुंबई के धाकड़ बैटिंग लाइनअप को 155 रनों के स्कोर पर रोक दिया था जो अपने आप में एक बड़ी बात है. गुजरात को इस बिलोबार स्कोर बड़ी आसानी से हासिल कर लेना चाहिए था. लेकिन, जीटी के बल्लेबाज मुंबई की बल्लेबाजी के सामने भीगी बिल्ली की तरह बैटिंग करते हुए नजर आए. खासकर कप्तान शुभमन गिल दिलेरपन नहीं दिखा. उन्होंने इस मुकाबले में धीमी बल्लेबाजी की. जिसकी वजह से नीचले क्रम के बल्लेबाजों पर प्रेशर बनता चता गया.

सोशल मीडिया पर गुजरात की इस हार के लिए गिल को दोषी ठहराया गया. उन्होंने एक जीवनदान के चले 46 गेंदों में सिर्फ 43 रन बनाए इ, दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 93.48 का रहा. लेकिन गिल ने बताया कि पॉवर प्ले में उनके क्या प्यान थे और बैटिंग करने में क्या दिक्कतें आ रही थी गिल ने पोस्ट मैच के दौरान बताया,

”बारिश के बाद जब हम बल्लेबाजी करने आए तो थोड़ी अव्यवस्था थी. लेकिन जीत हमेशा अच्छी होती है. पावरप्ले में गेम प्लान अलग थे, बारिश हो रही थी और माहौल ऐसा था कि ऐसा लग रहा था कि यह टेस्ट मैच है. हम पावरप्ले के बाद खेल को आगे बढ़ाना चाहते थे, लेकिन बारिश होती रही. विकेट थोड़ा धीमा था, बारिश के कारण शॉट लगाना आसान नहीं था, इसलिए हमने सोचा कि जब यह हमारे क्षेत्र में होगा, तो हम इसे आजमाएंगे. यह निराशाजनक था, हम एक समय पर आगे थे, लेकिन हमने 4/20 खो दिए.”

🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ

Spread the love