
कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता 2024-25 आयोजन दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में क्रीड़ा विभाग,कुमाऊं विश्वविद्यालय,नैनीताल द्वारा कराया गया. उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर सर्वजीत सिंह द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर सर्वजीत सिंह तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डी.डी. जोशी द्वारा खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा की शुभकामनाएं दी तथा खेल को अनुशासन से खेलने के लिए भी कहा. क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊँ विश्विद्यालय,नैनीताल डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने बताया उक्त प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर डी.एस.बी. परिसर,नैनीताल तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा की महिला टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता का पहला मुकाबला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,काशीपुर तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,खटीमा के मध्य कराया गया इस मुकाबले में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा को 38/15 के स्कोर से हराया. प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,रुद्रपुर तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,रामनगर के मध्य खेला गया. इस मुकाबले में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर को 25/09 स्कोर से हराया. प्रतियोगिता का तीसरा मैच राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर तथा डी.एस.बी परिसर नैनीताल के मध्य खेला गया. डी.एस.बी परिसर नैनीताल ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर को 29/15 के स्कोर से हराया.


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच महाविद्यालय हल्द्वानी तथा महाविद्यालय काशीपुर के मध्य खेला गया इस मैच में महाविद्यालय हल्द्वानी ने काशीपुर को 37/11 के स्कोर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच महाविद्यालय रुद्रपुर तथा डी.एस.बी परिसर नैनीताल के मध्य खेला गया इस मैच में महाविद्यालय रुद्रपुर में डी.एस.बी परिसर नैनीताल को 27/08 के स्कोर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच महाविद्यालय हल्द्वानी तथा महाविद्यालय रुद्रपुर के मध्य खेला गया फाइनल मैच में महाविद्यालय रुद्रपुर ने महाविद्यालय हल्द्वानी को 33/29 के स्कोर से हराकर फाइनल में अपनी जीत हासिल कि. समापन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ अनिल कपूर अध्यक्ष मंडी समिति उत्तराखंड रहे.मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय खेलों के क्षेत्र में लगातार अग्रणी होकर राष्ट्रीय एवं अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर उत्तराखंड तथा विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहा है, मुख्य अतिथि द्वारा विजेता तथा उपविजेता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता से कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम का चयन किया जाएगा जो अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी.उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राजेंद्र सिंह नेगी,मनमोहन सिंह बसेड़ा,रंजीत सिंह मटियाली रहे.उक्त अवसर पर डॉ.सुरेंद्र सिंह,डॉ.राजेश कुमार,डॉ.सुदर्शन कुमार,लोकेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे.
