
किच्छा (उधमसिंहनगर), 3 मई 2025 जनपद उधमसिंहनगर में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन और पुलिस की संयुक्त मुहिम के अंतर्गत आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिलाधिकारी श्री नितिन भदौरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में किच्छा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुरैया में स्थित एक अवैध मदरसे को ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कुरैया में खाता संख्या 538, खसरा संख्या 01288 की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से संचालित मदरसा अलजामियातुल हुसैनिया को प्रशासन ने निष्कासन की कार्यवाही करते हुए मौके पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।
➡️ SSP मणिकांत मिश्रा ने कहा:
“जनपद को अतिक्रमण मुक्त करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। कानून व्यवस्था के दायरे में रहकर ही धार्मिक या सामाजिक गतिविधियों को संचालित किया जा सकता है।”
➡️ DM नितिन भदौरिया का बयान:
“जनहित और शासन की नीति के अनुरूप ही यह कार्रवाई की गई है। कोई भी संस्था या व्यक्ति सरकारी ज़मीन पर अवैध निर्माण करेगा, तो नियमानुसार सख्त कदम उठाए जाएंगे।”
