श्रद्धा के साथ याद किए गए महंत अवैद्यनाथ, व्यक्तित्व और कृतित्व का भावपूर्ण स्मरण

Spread the love

बिथ्याणी (यमकेश्वर)।गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी (यमकेश्वर) में ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी की 11वीं पुण्यतिथि पर स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। स्मृति समारोह में प्रखर विचारक, राम जन्म भूमि आंदोलन के वीर योद्धा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा के प्रति संवेदनशील नेता महंत अवैद्यनाथ का भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ब्रह्मलीन संत महंत अवैद्यनाथ जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवक स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किए गए महंत अवैद्यनाथ जी के कार्यों का उल्लेख करते हुए राजकीय गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय की स्थापना के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उनके जीवन में उतरने वाली पांच निष्ठाओं और कर्तव्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यमकेश्वर की तीन बार की विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री और महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष विजया बड़थ्वाल ने महंत अवैद्यनाथ जी को याद करते हुए कहा कि जिस दौर में यमकेश्वर उच्च शिक्षा से वंचित था, ऐसे समय में बड़े महंत के नाम से विख्यात अवैद्यनाथ जी ने यहां के कुछ जागरूक लोगों के निवेदन पर इस महाविद्यालय की स्थापना की। उन्होंने कहा कि महंत अवैद्यनाथ की शिक्षाएं सभी के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शास्त्री ने ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देवभूमि उत्तराखंड के सपूत कृपाल सिंह बिष्ट के अवैद्यनाथ बनने तक और नाथ परंपरा के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने छात्र – छात्राओं से आह्वान किया कि वे जीवन में जिस भी मुकाम पर पहुंचें लेकिन जड़ों को कभी न भूलें। जड़ों से विरत व्यक्ति अपने गौरवशाली अतीत से कट जाता है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) योगेश शर्मा और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र बिष्ट ने महाविद्यालय के विषय में शुरू से लेकर आज तक की गतिविधियों के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मीरा रतूड़ी ने गुरु गोरखनाथ जी से लेकर महंत अवैद्यनाथ तक के विषय में छात्र-छात्राओं और उपस्थित लोगों को जानकारी दी।
समारोह में जिला पंचायत सदस्य उमरोली बचन बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य पठूर अकरा प्रमिला बलूनी, जिला पंचायत सदस्य कविता डबराल व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद डबराल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता देवी प्रसाद बडूनी, मधुसूदन बलूनी व अनेक ग्राम प्रधान उपस्थित थे। महाविद्यालय की छात्रा मेघा ने भी अपने संबोधन में महापुरुषों के जीवनवृत्त की जानकारी निरंतर हासिल करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रोफेसर उमेश कुमार त्यागी ने किया।


Spread the love