
इस टीज़र की सबसे बड़ी चर्चा का कारण थे भारतीय क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी, जो पहली बार एक टास्क फ़ोर्स अधिकारी के अवतार में दिखाई दिए।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
माधवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस टीज़र को साझा करते हुए लिखा, “एक मिशन। दो योद्धा। तैयार हो जाइए एक रोमांचक पीछा देखने के लिए।” इस छोटे वीडियो में धोनी और माधवन, दोनों ही एक्शन से भरपूर मिशन पर नज़र आ रहे हैं। “द चेज़” को वासन बाला ने निर्देशित किया है। दिलचस्प बात ये है कि माधवन ने ये साफ़ नहीं किया कि ये प्रोजेक्ट एक फिल्म है, वेब सीरीज़ है या किसी प्रकार का स्पेशल प्रमोशनल कैंपेन।
इसी वजह से फैंस सोशल मीडिया पर कयास लगा रहे हैं कि क्या ये धोनी का बॉलीवुड डेब्यू हो सकता है। हालांकि धोनी अब तक मनोरंजन जगत में विज्ञापनों और कैमियो रोल्स तक ही सीमित रहे हैं। उन्होंने लोकेश कनगराज की तमिल फिल्म “गोट” में भी एक छोटा सा किरदार निभाया था। मगर इस बार उनकी मौजूदगी कहीं ज़्यादा अहम और आकर्षक लग रही है।https://www.instagram.com/reel/DOSMKezCJs5/embed/captioned/?cr=1&v=14&wp=978&rd=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in&rp=%2F#%7B%22ci%22%3A0%2C%22os%22%3A973.1000000014901%7Dये टीज़र ऐसे समय आया है जब हाल ही में धोनी को ICC हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल किया गया। वो इस सम्मान को पाने वाले 11वें भारतीय हैं। क्रिकेट इतिहास में धोनी का नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज है। उन्होंने भारत को 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताई। इस तरह वो दुनिया के इकलौते कप्तान बने जिन्होंने तीनों प्रमुख आईसीसी व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट जीते।
वहीं, अगर माधवन की बात करें तो 55 वर्षीय आर. माधवन लगातार नए प्रोजेक्ट्स से दर्शकों को सरप्राइज कर रहे हैं। हाल ही में वो नेटफ्लिक्स की फ़िल्म “आप जैसा कोई” में फातिमा सना शेख के साथ नज़र आए थे। इसके अलावा वो निर्देशक आदित्य धर की बिग-बजट फ़िल्म “धुरंधर” में भी दिखाई देंगे, जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में होंगे।🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ


