
रुद्रपुर, 12 अगस्त 2025 – स्वतंत्रता दिवस को भव्य और हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने हेतु जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार, कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई।


जिलाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह 9 बजे सभी सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण होगा। कलेक्ट्रेट में 9:30 बजे और पुलिस लाइन में 10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा और पौधारोपण कार्यक्रम भी होगा।✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)
14 और 15 अगस्त की शाम को सभी कार्यालय भवनों को प्रकाशमान किया जाएगा। स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, विद्यालयों में भाषण, पेंटिंग, निबंध, गोष्ठी, गायन, स्लोगन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिनमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान पर चर्चा होगी। प्रमुख चौराहों पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण और जिला खेल अधिकारी द्वारा क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन होगा।
नगर निगम और सभी नगर निकाय अपने क्षेत्रों में सफाई, पार्कों और सड़कों की सजावट, महापुरुषों की प्रतिमाओं की रंगाई-पुताई करेंगे। “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा यात्रा, देशभक्ति गीत, तिरंगा प्रतिज्ञा और “एक पेड़ माँ के नाम” पौधारोपण कार्यक्रम होंगे। सभी विभाग कार्यक्रमों की फोटो, वीडियो और सेल्फी “हर घर तिरंगा” वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, डीएफओ यूसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

